बदायूँ: कैशलेस चिकित्सा के कार्ड हेतु फार्म पेंशनर्स अपने कोषागार में जमा करें
बदायूँ : वरिष्ठ कोषाधिकारी हरीश चन्द्र यादव ने अवगत कराया है कि जनपद कोषागार बदायूं से पेंशन प्राप्त कर रहे। पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना में समस्त राजकीय पेंशनरों एवं राजकीय परिवारिक पेंशनरों को आपातकालीन बीमारी में सीजीएचएस की भाँति राज्य सरकार द्वारा अनुबंधित निजी चिकित्सालयों में कैश लैस चिकित्सा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए थे। सभी राजकीय पेंशनरों एवं पारिवारिक पेंशनरों को ऑनलाइन कैश लैस चिकित्सा कार्ड हेतु पंजीकरण कराया जाना था। समस्त पेंशनर्स पर्सनल वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट यूपीएसईसीटीएस डॉट इन पर कोषागार कोड संख्या 1300 पर अपना विवरण भरते हुए फार्म का प्रिंट लेकर हस्ताक्षर के उपरांत कोषागार में जमा करना होगा। जिसके बाद अधोहस्ताक्षरी के द्वारा ऑनलाइन सत्यापन उपरांत पेंशनर अपना कार्ड प्रिंट करा सकेगे। जिन पेंशनरों द्वारा अपना हस्ताक्षरित फार्म को कोषागार में प्रस्तुत किया गया उनको सत्यापित किया जा चुका है। पेंशनर अपने फार्म का प्रिंट लेकर मंगलवार एवं शनिवार को प्रातः 11 से पांच बजे तक जमा कर सकते हैं। शेष समस्त पेंशनर अतिशीघ्र बना हस्ताक्षरित फार्म कोषागार में उपलब्ध कराएं, जिससे पेंशनरों को कैश लैस इलाज की सुविधा का लाभ प्राप्त हो सके।