बदायूँ: कोतवाली पुलिस द्वारा अवारा खानाबदोश झोपड़ी-जुग्गी वाले सभी के विरुद्ध चलाया गया चैकिंग अभियान।
बदायूँ: कोतवाली पुलिस द्वारा दूर-दराज से आये अवारा खानाबदोश झोपड़ी-जुग्गी वाले सभी के विरुद्ध चलाया गया चैकिंग अभियान।
पुलिस उपमहानिरीक्षक, कानून एवं व्यवस्था मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेश के अनुपालन में आज दिनांक 03.6.18 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जनपद बदायूँ के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में आज थाना कोतवाली पुलिस,बिनावर पुलिस,थाना कुँवरगाँव ,थाना सिविल लाइन एवं महिला थाना के पुलिस बल के साथ जनपद में पैदल गस्त की गयी। तत्पश्चात् छोटे सरकार / बड़े सरकार की ज्यारत पर आ रहे / रह रहे दूर-दराज से आये अवारा खानाबदोश झोपड़ी-जुग्गी वाले सभी की तलाशी ली गयी। फोटोग्राफी मोबाइल न0 एवं अन्य जानकारिया प्राप्त की।संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में जानकारियाँ हासिल की गयी। तथा उनके पास से बरामद सामान की तलाशी ली एवं संदिग्धता पाये जाने वाले व्यक्तियों से अधिकारीगण द्वारा पूछताछ की गयी, उनको बताया गया कि कहीं भी किसी भी प्रकार का कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखने पर तुरन्त पुलिस को सूचित करें। ताकि घटना घटित होने से पहले उसकी रोकथाम की जा सके।