बदायूँ को आवंटित की गई यूपी-100 दोपहिया पीआरवी/चीता मोबाइलों को झन्डी दिखाकर किया रवाना।

बदायूँ: आज पुलिस लाइन बदायूँ में  पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 की ओर से जनपद बदायूँ को आवंटित यूपी-100 की 11 दोपहिया पीआरवी एवं 12 चीता मोबाइल का उदघाटन किया गया जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ  अशोक कुमार शर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक नगर जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी नगर वीरेन्द्र सिंह यादव, क्षेत्राधिकारी लाइन सर्वेन्द्र सिंह व क्षेत्राधिकारी उझानी भूषण वर्मा एवं अन्य पुलिस अधि0/कर्म0गण उपस्थित रहे । अतिथिगण के रूप में जनपद बदायूँ के भाजपा जिलाध्यक्ष  हरीश शाक्य, सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता, दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह, शेखूपुर विधायक धर्मेन्द्र शाक्य, बिल्सी विधायक श्री आर0 के0 शर्मा, भाजपा ब्रज प्रान्त अध्यक्ष  बी0 एल0 वर्मा एवं नगर पालिका परिषद बदायूँ चैयरमेन श्रीमती दीपमाला गोयल द्वारा झन्डी दिखाकर समस्त दोपहिया वाहनों को रवाना किया गया ।
जनपद में अब तक यूपी-100 की चार पहिया पीआरवी संचालित हो रही थी जिन्हे भीडभाड वाले बाजार एवं संकरे रास्तों में घटनास्थल तक पहुंचने में समस्याओं का सामना करना पडता था जिससे रिस्पांस टाइम अधिक हो जाता था परन्तु दोपहिया पीआरवी चलने से इस तरह की समस्या से निजात मिलेगी । घटनास्थल पर जल्द पहुंचा जा सकेगा जिससे पीडित को तुरंत राहत मिलेगी एवं अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने में सहायता मिल सकेगी ।
महोदय द्वारा जनपद में पूर्व से चल रही 42 चीता मोबाइलों का मोडिफिकेशन करवा कर एवं 12 नयी चीता मोबाइलों का सर्किलवाइज पुनर्वितरण किया गया जिन्हे सर्किलवाइज अलग-अलग नामों से जाना जायेगा । इन दुपहिया वाहनों को पूरी तरह से अत्याधुनिक बनाया गया है जो कि विपरीत परिस्थितियों में भी हर प्रकार की घटनाओं से निपटने के लिये तैयार हैं । इन पर दो-दो पुलिसकर्मी 08-08 घन्टे की शिफ्ट में रहेंगे । कोई सूचना न होने पर भी उक्त वाहन अपने रूट चार्ट पर गश्त करते रहेंगे ।
थानों को दी गयी यूपी-100 दोपहिया पीआरवी का विवरण-
1. थाना उसैहत को कस्बा उसहैत हेतु – 02 पीआरवी
2. थाना अलापुर को ककराला हेतु – 01 पीआरवी
3. थाना उझानी को कछला हेतु – 01 पीआरवी
4. थाना मूसाझाग को गुलडिया हेतु – 01 पीआरवी
5. थाना उसावां को कस्बा उसावां हेतु – 01 पीआरवी
6. थाना इस्लामनगर को रुदायन हेतु – 01 पीआरवी
7. थाना फैजगंज बैहटा को मुडिया हेतु – 01 पीआरवी
8. थाना वजीरगंज को सैदपुर हेतु – 01 पीआरवी
9. थाना दातागंज को समरेर हेतु – 01 पीआरवी
अन्य दोपहिया वाहनों का वितरण-
1. सिटी सर्किल में 18 चीता मोबाइल
2. उझानी सर्किल में 06 कोबरा मोबाइल
3. दातागंज सर्किल में 09 लैपर्ड मोबाइल
4. बिसौली सर्किल में 08 त्रिशूल मोबाइल
5. बिल्सी सर्किल में 07 फैन्टम मोबाइल
6. सहसवान सर्किल में 06 शक्ति मोबाइल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *