बदायूँ: क्षत्रिय महासभा की बैठक में सन्गठन का हुआ विस्तार ।

बदायूँ: क्षत्रिय महासभा बदायूं की एक आवश्यक बैठक महासभा के जिला सन्गठन मन्त्री धर्मवीर सिंह एडवोकेट के आवास पर जिला संरक्षक सेवानिवृत्त उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ एस के सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में सन्गठन के ग्राम स्तर तक विस्तार की योजना बनाई गई। प्रत्येक तहसील और ब्लाक में प्रभारी नियुक्त किए गए तथा उन्हें तहसील,ब्लाक,न्याय पंचायत एवं ग्राम इकाईयों के गठन की जिम्मेदारी सौंपी गई। जून माह में क्षत्रिय महासभा बदायूं की ग्राम स्तर तक सांगठनिक इकाईयां गठित होने के पश्चात माह जुलाई में एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा।
बैठक में दस जून को कछला में आयोजित होने वाले क्षत्रिय समागम की भी कार्ययोजना तैयार की गई।
बैठक में उपस्थित क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों से महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह राठौड़ एडवोकेट ने सन्गठन के महत्व के बारे में विस्तार से चर्चा की ।
बैठक में प्रमुख रूप से महासभा के जिला मंत्री अखिलेश चौहान, सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रतन वीर सिंह,विजयभान सिंह,बुद्धपाल सिंह, श्रीपाल सिंह, आकाशदीप सिंह,दुर्वेन्द्रपाल सिंह, नीलेश सिंह, ओमवीर सिंह एवं विशेष कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.