बदायूँ: क्षत्रिय महासभा ने आयोजित की मोहल्ला सभा।

बदायूँ: क्षत्रिय महासभा बदायूं द्वारा  सांगठनिक इकाईयों का विस्तार किए जाने के क्रम में बदायूं शहर के मोहल्ला नेकपुर में मनोज चन्देल के संयोजन में मोहल्ला सभा का आयोजन  धनपाल सिंह बाबाजी की अध्यक्षता में किया गया।
महासभा के प्रदेश मन्त्री डॉ सुशील कुमार सिंह ने कहा कि क्षत्रिय महासभा क्षत्रिय समाज के हित में निरन्तर कार्य कर रही है । प्रत्येक क्षत्रिय का यह दायित्व है कि वह महासभा की सदस्यता ग्रहण कर महासभा द्वारा समाज हित में संचालित योजनाओं का लाभ उठाये।
महासभा के जिला संरक्षक डॉ एस के सिंह ने कहा कि महासभा द्वारा सन्गठन के विस्तार के लिए मोहल्ला सभाएं आयोजित की जा रही है। महासभा के पदाधिकारी समाज के बीच जाकर समाज की आवाज सुनेंगे और महासभा की कार्यपद्धति व रीति नीति से परिचित करायेगे । शहरी क्षेत्र में मोहल्लावार इकाईयां गठित करने हेतु मोहल्ला सभा नेकपुर में आज आयोजित की गई है।  लोकतांत्रिक व्यवस्था में वही समाज प्रगति कर रहा है जो वोट बैंक बना। इसलिए क्षत्रिय समाज को भी वोट बैंक बनना पड़ेगा। इसके लिए आवश्यक है कि हर क्षत्रिय का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित हो साथ ही हर क्षत्रिय अनिवार्य रूप से मताधिकार का प्रयोग करने की पृवृति विकसित कर लें।
जिला अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि क्षत्रिय महासभा बदायूं विशुद्ध रूप से एक सामाजिक संगठन है। महासभा का सदैव यह प्रयास रहा है कि जनपद में क्षत्रिय समाज शैक्षिक व आर्थिक रुप से समृद्ध हो। महासभा जनपद में क्षत्रिय समाज के स्वाभिमान और सम्मान पर आंच नहीं आने देगी। समाज को नकारात्मक विचारधारा के व्यक्तियों से सावधान रहकर सर्वस्पर्शी और सर्वग्राही पृवृत्ति विकसित करने की आवश्यकता है।
सन्गठन का महत्व बताते हुए जिला सन्गठन मन्त्री धर्मवीर सिंह एडवोकेट ने कहा कि क्षत्रिय महासभा बदायूं के प्रयास से जनपद मुख्यालय पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित हुई। अन्य कई बड़ी उपलब्धियां महासभा ने प्राप्त की है। समाज के सहयोग से शीघ्र ही जिला मुख्यालय पर एक बहुउद्देशीय भवन के निर्माण का भी प्रयास चल रहा है। इस भवन से क्षत्रिय समाज को आर्थिक व शैक्षिक रूप से सबल बनाने हेतु योजनाएं संचालित की जाएगी।
बैठक में प्रमुख रूप से विवेक सिंह,सनी सिंह, गुलशन सिंह, अवधेश सिंह, अलंकार सिंह तोमर, रतन वीर सिंह, अखिलेश सिंह चौहान, सुरेश सिंह, आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.