बदायूँ: क्षत्रिय महासभा ने एसपी देहात को ज्ञापन सौंपा ।
बदायूं। सोमवार को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप क्षत्रिय महासभा ने एसपी देहात को एकत्रित होकर एक ज्ञापन सौंपा है।
इस ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि जो 7/5/2018 को थाना बिनावर में एक शादी समारोह में जो घटना घटी है उसकी निष्पक्ष जाँच की जाये।
वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप क्षत्रिय महासभा ने कहा कि शादी समारोह में कुछ शरारती किस्म के वैश्य समाज के लड़कों ने एक ठाकुर की लड़की से छेड़खानी की थी उसी की वजह से मारपीट हुयी थी। लेकिन अपहरण जैसी कोई घटना घटित नहीं हुयी जबकि एफ आई आर में अपहरण की घटना बतायी गयी है और जिन युवकों को जेल भेजा गया है वह निर्दोष हैं।वहीं क्षत्रिय महासभा ने कहा कि इस घटना में जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाये और जो युवक निर्दोष जेल भेजे गये हैं।उन्हें उचित न्याय दिलाया जाये।
इस मौके पर युवा क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष अनिल ठाकुर, वीर शिरोमणि क्षत्रिय महासभा के उपाध्यक्ष अमित प्रताप सिंह, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष विष्णु भान प्रताप सिंह,युवा क्षत्रिय महासभा के जिला संयोजक अमित कुमार सिंह,सिपटटर सिंह,मोहित कुमार राघव,अमित सिसौंदिया,पंकज तोमर,शिवम सोलंकी,रणावीर सिंह,दीपक चौहान आदि मौजूद रहे।