बदायूँ: कड़ी निगरानी में कावड़ यात्रा सम्पन्न करने के निर्देश।
बदायूं : कावड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को अधिक से अधिक सुविधाएं देने तथा शान्ति एवं कानून व्यवस्था कायम रखने हेतु जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने कछला घाट पर कावड़ यात्रा के सम्बंध में अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की। डीएम ने कहा कि जनपद में सकुशल कावड़ यात्रा सम्पन्न कराना प्रत्येक मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों का निजी उत्तरदायित्व होगा। पूरे माह सभी सीएचसी, पीएचसी और जिला चिकित्सालय में हर समय चिकित्सक एवं एम्बुलेंस मौजूद रहें। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के साथ सद व्यवहार करते हुए उनके सहयोगी के रूप में कार्य करें और अधिकारी भ्रमणशील रहें। रोड से सटा कर भण्डारों के स्टाल और ठेले आदि को न लगने दिए जाएं, जिससे रोड की चौड़ाई पर कोई प्रभाव पड़े और मार्ग अवरोध हो। डीएम ने क्रेन की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। एसएसपी ने कहा कि कावड़ यात्रा के दौरान शान्ति एवं कानून व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के साथ कोई रियायत न बरतते हुए मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा। कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न मार्गों का रोड डायवर्ज़न भी किया जाए।

श्रवण माह के दौरान बदायूँ सीमा में मुख्य मार्ग पर पड़ने वाले सभी प्रकार के मीट की दुकानें बंद रहेंगी। पूरे माह शराब और मीट की बिक्री भी प्रतिबंधित रहेगी। रोड किनारे के ढाबों पर भी मासाहारी भोजन नहीं बेचा जा सकेगा। जनपद में शीघ्र ही धारा 144 लागू कर दी गई है। आदेशों का उल्लंघन करने वालों के साथ कोई रियायत नहीं बरती जाएगी। डीएम ने श्रवण मास को दृष्टिगत रखते हुए कछला स्थित गंगा घाट के दोनों तरफ साफ-सफाई और प्रकाश व्यवस्था के साथ ही नावों एवं गोताखोरों की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए हैं, साथ ही उन्होंने नांवों पर लाउडस्पीकर लगाने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने कहा कि वाहन पार्किंग की अवैध वसूली न की जाए और वाहन व्यवस्थित ढंग से खड़े कराए जाएं। मेले में लगने वाली दुकानों को नगर पंचायत ठेके की रसीद अवश्य दे और दुकानदार रसीद को दुकान पर लगाकार रखें। उन्होंने गंगा में चेतावनी बोर्ड, बैरीकेटिंग, वाच टावर, नियंत्रण कक्ष, वाहन पार्किंग, चिकित्सा शिविर में सांप व कुत्ता सहित अन्य आवश्यक दवाओं की पूर्ति रखने एवं समुचित व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। उन्होंने पंचायत राज विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि गंगा घाट पर तीस सहित कुल 70 अस्थाई शौचालय भी स्थापित कराए जाएं। स्नान घाट पर महिलाओं के कपड़े बदलने की भी समुचित व्यवस्था सुनिश्चित हो। जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान विद्युत, लोक निर्माण विभाग तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को निर्देश दिए कि नालों से निकाली गई गंदगी श्रवण मास के दौरान यदि मुख्य मार्ग पर पड़ी पाई जाती है तो ईओ के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने विद्युत विभाग के अभियन्ताओं को भी हिदायत दी कि मुख्य मार्ग पर कोई भी विद्युत लाइन झूलती हुई न पाई जाए। कछला घाट से जनपद की सीमा में आने वाले सम्पूर्ण मुख्य मार्ग तथा पटरियों को भी दुरुस्त कराने हेतु लोक निर्माण विभाग के अभियन्ताओं को हिदायत दी गई। उन्होंने कहा कि मेले मे पॉलीथिन का प्रयोग पूर्णत्या प्रतिबंधित रहेगा। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अजय कुमार सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।