बदायूँ: खाद विक्रेता की दुकान पर डीएम के छापे से मचा हड़कम्प।
बदायूँ : जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने सोमवार को ताबड़तोड़ छापेमारी की। विद्युत विभाग के भण्डार गृह का औचक निरीक्षण के बाद डीएम ने मौहल्ला नई सराय स्थित खाद विक्रेता किशोरी लाल केशव चरन के यहां पूरे अमले के साथ छापा मारा तो वहां हड़कम्प मच गया।
डीएम ने सर्वप्रथम भुगतान की व्यवस्था को परखा तो वहां पॉस मशीन की व्यवस्था पाए जाने पर प्रसन्नता जताई। खाद की उपलब्धता को स्टॉक बोर्ड पर भी बिक्री दरों के साथ प्रदर्शित किया गया था। यहां नीम कोटेड यूरिया 299 रुपए प्रति बोरी, डीएपी 1250 रुपए प्रति बोरी, एमओपी 700 रुपए प्रति बोरी, कैल्शियम नाइट्रेट 50 रुपए प्रति किलो, बेन्टोनाइट सल्फर 30 रुपए प्रति किलो, जिंक सल्फेट 33 प्रतिशत 60 रुपए किलो, एनपीके 1125 रुपए प्रति बोरी की दरें और उसका स्टॉक अंकित थीं। डीएम ने इस विक्रेता के गोदाम को भी खुलवाकर निरीक्षण किया तो स्टाक सही पाया गया। डीएम ने कहा कि स्टाक की उपलब्धता और बिक्री को ऑनलाइन कर दिया गया है। क्रेता आधारकार्ड के साथ जब पॉस मशीन पर अंगूठा लगाता है तो विक्रेता ने खाद कहाँ से खरीदा और कहाँ बेचा सारा विवरण स्वतः ऑनलाइन प्रदर्शित हो जाता है। इस व्यवस्था से अब कोई भी खाद विक्रेता मनमानी नहीं कर सकता।
तत्काल जारी करें द्वितीय किश्त – प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) अन्तर्गत मौहल्ला ब्राहम्पुर स्थित लाभार्थी जनत्री देवी, सुनीता, कालीचरन, सूरजमुखी एवं सलमा बी के निर्माणाधीन आवासों का सोमवार को जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने पीओ डूडा बीबी सिंह को निर्देश दिए कि जिन लाभार्थियों ने प्रथम किश्त के रूप में प्राप्त 50 हजार की धनराशि का सदपयोग कर लिया है। ऐसे लाभार्थियों को वांचित कार्यवाही के पश्चात द्वितीय किश्त के रूप में एक लाख 50 हजार रुपए की धनराशि और जारी की जाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) से सरकार द्वारा गरीबों को छत की व्यवस्था कराई जा रही है।
कूड़े के ढेर देखकर चढ़ा पारा – मौहल्ला ब्राहम्पुर स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) का स्थलीय निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह को गलियों में पड़े कूडे़ के ढेर नज़र आ गए। उन्होंने कड़ी अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए नगर पालिका के मौजूद अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हिदायत दी कि दोनों पालियों में कूड़ागाड़ी एवं कर्मचारी लगाकर सफाई व्यवस्था चाकचौबंद रखी जाए। स्वच्छता के मामले में किसी प्रकार की शिथिलता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस अवसर सिटी मजिस्ट्रेट संजय कुमार सिंह मौजूद रहे।