बदायूँ: खुद को राजनीतिक संगठन का नेता व अध्यक्ष बताकर लोगों से रंगदारी मांगने वाला भेजा गया जेल ।
बदायूँ: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं श्री अशोक कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ के संबंध में अभियान के दौरान थाना इस्लामनगर पुलिस द्वारा खुद को विभिन्न राजनीतिक संगठनों का नेता बताकर भिन्न भिन्न प्रकार से रंगदारी मांगना तथा धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया जो लोगो को अपने नेता नगरी मे होने का विश्वास दिलाते हुए उनके काम कराने का आश्वासन देकर उनसे पैसे लेता था तथा अधिकारियों को भी फोन करता था और काम करने के लिए नेता बताते हुए दबाव डालता था। । मामला इस्लामनगर कस्बे के हाता मोहल्ले का है मोहल्ले के हीरा खां पुत्र राशिद खां दिनांक 12/ 06/2018 को बिसौली रोड पर स्थित अपने प्लॉट में मिट्टी पड़वा रहा था तभी राहुल बाल्मीकि पुत्र रामकुमार बाल्मीकि नि0 मोहल्ला पछाया थाना इस्लामनगर बदायूं अपने साथियों के साथ आया और खुद को विभिन्न राजनीतिक संगठन का नेता बताते हुए बोला कि तूने मेरे बिना पूछे इस प्लॉट में मिट्टी कैसे पड़वा दी तो वादी हीरा खां ने कहा कि यह प्लाट मेरा है इस वजह से मैने अपने प्लाट में मिट्टी पढ़वाई है तभी राहुल बाल्मीकि ने हीरा खां को गंदी गंदी गालियां देते हुए कहा कि अगर तूने मुझे रात तक रुपये 50000 नहीं पहुंचाए तो इस प्लॉट में मिट्टी नहीं पड़ेगी और अगर इसके बाद भी तूने मिट्टी डाली तो इसका अंजाम तुझे भुगतना पड़ेगा इस बात को आस पास खड़े लोगों ने भी सुना । इतनी बात कह कर राहुल बाल्मीकि अपने साथियों के साथ वहां से चला गया। राहुल बाल्मीकि के बारे में और भी जानकारी की गई तो पता चला की यह इसी प्रकार अपने साथियों के साथ मिलकर रंगदारी वसूलता है । इस्लामनगर के उक्त प्रकरण में राहुल बाल्मीकि के खिलाफ वादी हीरा खां द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 151/18 धारा 419/420/384/504/506 आईपीसी दिनांक 13/06/2018 को पंजीकृत कराया गया अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है । महोदय द्वारा पूर्व में गोष्ठी के माध्यम से समस्त थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि अवैध तरीके से वसूली करने वाले, रंगदारी मांगने वालों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा । यह लोग खुद को राजनीतिक संगठनों का नेता बताकर भोले भाले लोगों के साथ धोखाधड़ी करते हैं ।