बदायूँ: गंगा दशहरा के पर्व पर प्रत्येक व्यक्ति करे वृक्षारोपण : डीएम
बदायूं : गंगा दशहरा के पर्व पर घर के प्रत्येक व्यक्ति पेड़ लगाकर त्यौहार को हर्षोल्लास के साथ मनाएं। नमामि गंगे योजना अंतर्गत खुले से शौच मुक्त कराए गए गंगा के किनारे बसे 41 गांवों में इस दिन प्रत्येक घर में वृक्षारोपण कराया जाए।
बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में वृक्षारोपण के संबंध में बैठक आयोजित की गई। उन्होंने समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि 24 मई को गंगा दशहरा के पर्व पर प्रत्येक व्यक्ति अपने-अपने घरों में वृक्षारोपण अवश्य करें। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि समय से पेड़ों की व्यवस्था पूर्ण कर लें जिससे दशहरा के दिन वृक्षारोपण करने में किसी प्रकार की कठिनाई न हो। डीएम ने डीपीआरओ को निर्देश दिए कि गंगा के किनारे 41 गांव का सेक्रेटरी एवं प्रधान के माध्यम से पेड़ लगाने का प्लान तैयार कर 22 मई तक उपलब्ध करा दें। दशहरा के एक दिन पूर्व गड्ढे खुदवा दिए जाए तथा पेड़ भी उपलब्ध करा दिए जाएं। उन्होंने कहा कि दशहरा के दिन घर के प्रत्येक सदस्य एक एक पेड़ लगाना सुनिश्चित करें। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि लगभग 10 से 12 फीट का पेड़ उपलब्ध कराएं।