बदायूँ: गरीबों को मिलेगा निःशुल्क उपचारः डीएम
बदायूँ : भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत 30 अप्रैल 2018 को आयुष्मान भारत दिवस पर ग्राम पंचायतों मे बैठक आयोजित कर चिकित्सा बीमा जैसी स्वास्थ्य संबंधित विभिन्न जानकारियां लोगों को दिया। अधिकारियों ने गांव-गांव जाकर केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को दी।
सोमवार को जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने ब्लाक जगत के ग्राम पड़ौआ के प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। यहां आंगनवाड़ी आशा कोटेदार, प्रधान सचिव के साथ खुली बैठक की। डीएम ने कहा कि आयुष्मान दिवस पर सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वकांक्षी योजनाओं को लोगों तक सही तरीके से पहुँचाया जाए। इस महत्वपूर्ण दिवस पर सामाजिक मुद्दे टीकाकरण, स्वास्थ्य महिला सशक्तिकरण, सामाजिक विकास ग्राम पंचायत स्तर पर खुली बैठक का आयोजन किया गया है, इसी लिए सामाजिक विकास पर फोकस करें। अधिकारी सुबह से गांवों मे जाकर सौभाग्य, उजाला योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, मिशन इंद्रधनुष, स्टार्ट अप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया, पेंशन योजना, प्रधानमंत्री आवास, पेयजल, राशन कार्ड, अनुसूचित जाति/अनुसूचित/ जनजाति हेतु शादी अनुदान योजना, अनुसूचित जातिध्जनजाति हेतु निःशुल्क बोरिंग योजना तथा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सहित आदि महत्वपूर्ण योजनाओं के संबंध में जानकारी लोगों को दी गई। उन्होंने लोगों को शिक्षा एवं स्वास्थ्य सम्बान्धि प्रमुख जानकारियां दीं। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांवों में इन सभी योजनाओं की खुली बैठक कर जानकारी दें। उन्होंने कहा कि लोगों को बताया जाए कि अपने बच्चों को प्रतिदिन स्कूल पढ़ने अवश्य भेजें ऐसा न करने वाले माता पिता बाल अपराध कर रहे हैं। आयुष्मान भारत दिवस की सूची पढ़कर लोगों का बताया जाए कि अब 5 लाख तक का निःशुल्क इलाज के लिए स्वास्थ्य कार्ड जारी किए जाएंगे तथा हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके विद्यार्थियों को कौशल विकास मिशन अन्तर्गत आठ हजार रुपए से 25 हजार रुपए तक नौकरी दी जाएंगी। गांव में सभी लोग एलईडी बल्ब का प्रयोग करें, 9 वाट का बल्व मात्र 50 रुपए में दो वर्ष की वारंटी के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। यहां 7 राशन कार्ड अपात्र पाए गए जिसपर जिलाधिकारी ने कहा कि इसके स्थान 12 पात्र लाभार्थियों के राशन कार्ड बनाए जाएं। प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत अब कोई भी व्यक्ति छतविहीन नहीं रहेगा। इस अवसर पर ग्राम प्रधान अंजली शाक्य, लेखपाल रविन्द्र शाक्य, कोटेदार धर्म प्रकाश तथा सचिव एसपी जौहरी मौजूद रहे।