बदायूँ: गांवां में जाकर बैकिंग एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाए : डीएम
बदायूँः 15 अगस्त आजादी के दिन तक समस्त खाताधारकों का एक रुपए महीना तथा एक रुपए प्रतिदिन बीमा किया जाए। मोबाइल वैन गांव गांव जाकर डिजिटल बैंकिंग के संबंध में लोगों को जानकारी उपलब्ध कराएं। वैन गांव में लोगों को शिक्षा, स्वच्छता, पौधारोपण तथा बैंकिंग के संबंध में जागरूक करें। बैंक के संबंध की सभी जानकारी गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचनी चाहिए।

शुक्रवार को जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने सर्व यूपी ग्रामीण बैंक द्वारा नाबार्ड वित्तीय साक्षरता एवं डिजिटल बैंकिंग अवेयरनेस हेतु सहायता प्राप्त मोबाइल बैंक का हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि जनपद के प्रत्येक गांव-गांव में जाकर लोगों को बैकिंग के साथ-साथ प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जा रही है जनकल्याणकारी योजनाओं से भी अवगत कराए। उन्होंने कहा कि गांव में जाकर लोगों को लोगों को स्वच्छता शिक्षा तथा पौधारोपण के संबंध विस्तार से जागरूक करें। बैंक के द्वारा वित्तीय समावेषन के क्षेत्र में उठाये गये कदम को बहुत अच्छा बताया है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि बैंक द्वारा प्रारम्भ की गई इस सेवा से निसंदेह प्रधानमंत्री के डिजीटल इंडिया के स्वप्न को साकार करने हेतु सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में प्रभावी रूप से जागरूकता लायी जा सकेगी। उन्होनें ने ग्रामीण वासियों का एक रूपया रोज व 12 रू0 प्रतिवर्ष का बीमा हर पात्र व्यक्ति का 15 अगस्त 2018 तक करवाने हेतु अध्यक्ष से संकल्प लेने का अनुरोध किया। अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय प्रबन्धक द्वारा सहर्ष स्वीकार किया गया। जिससे किसी भी व्यक्ति की मृत्यु होने पर परिवार को दो लाख रूपए की धनराशि बीमा कंपनी देगी। उन्होंने प्रत्येक बैंक कर्मी से दस वृक्ष लगाने का आवाहन किया साथ ही ग्रामों को ओडीएफ बनाने एवं सभी पात्र व्यक्तियों को शिक्षा ऋण, केसीसी एवं अन्य ऋण उपलब्ध कराने का आवाहन किया।
मेरठ से आए अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा द्वारा जानकारी दी गई। सर्व यू0 पी0 ग्रामीण बैंक जनपद के अन्तर्गत सबसे बड़े नैटवर्क वाला सी0बी0एस0 बैंक है। जनपद के सुदूरवर्ती ग्रामों में फैला हुआ है व अत्यन्त निर्धन वर्ग एवं समाज से उपेक्षित जन समुदाय की सेवा में लगा हुआ है । उन्होंने यह भी बताया कि मोबाइल वैन के माध्यम से क्षेत्र के लोगों को मोबाइल बैंकिंग, भीम एप, एनईएफटी, आधार इनेबल पेमेंट, माइक्रो एटीएम, एटीएम कार्ड आदि सुविधाओं से सम्बन्धित जानकारी देकर प्रधानमंत्री डिजीटल इंडिया स्वप्न को साकार करने हेतु पूरे रीजन में जागरूकता लाई जाएगी साथ ही बैंक द्वारा उपलब्ध करायी जा रही विभिन्न सेवाओं एवं बैंक के विभिन्न उत्पादों के सम्बन्ध में भी विस्तृत जानकारी लोगों को उपलब्ध कराई जाएगी। बैंकिग सेवाओं को सहज तरीके से उपयोग करने के सम्बन्ध में लोगों को आसानी से जानकारी सुलभ हो सकेगी।
इस अवसर पर एल0डी0एम0 श्याम पासवान, डी0डी0 एम0 नाबार्ड अंकुर निगम, वीरेन्द्र कुमार सक्सेना, वरि0 प्रबन्धक क्षे0, वरि0 प्रबन्धक राजकुमार द्विवेदी, वी0के0 अग्रवाल मुख्य प्रबन्धक, आलोक आहूजा वरि0 प्रबन्धक, पी0के0सक्सैना प्रबन्धक, अजय कुमार सक्सेना प्रबन्धक, बी0बी0 जौहरी प्रबन्धक, मनोज जौहरी प्रबन्ध्क आदि उपस्थित रहे ।