बदायूँ: गांव को एलईडी युक्त कराने वाले दो प्रधान सम्मानित

बदायूँ : स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत 31 जुलाई 2018 तक जनपद को खुले में शौच मुक्त कराने के लिए जिला प्रशासन निरंतर प्रयासरत है। वह दिन दूर नहीं जब प्रधानमंत्री की मंशा स्वरूप भारत को स्वच्छ व स्वस्थ्य करने का सपना पूरा हो जाएगा। इसी को ध्यान में रखते हुए गांव-गांव में स्वच्छता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसमें अच्छे कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया जा रहा है।
शनिवार को जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह सहित यूपी स्टेट कान्सट्रेक्शन एंड इन्फ्रास्टक्चर डवलपमेन्ट कार्पोरेशन के राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने विकासखण्ड इस्लामनगर के ग्राम पंचायत सादातपुर नाचनी को ओडीएफ एवं एलईडीयुक्त कराने के लिए प्रधान दिग्विजय पाल सिंह को स्वच्छता उत्सव कार्यक्रम में सम्मानित किया इसके अलावा ग्राम छिबऊ खुर्द के प्रधान ओमप्रकाश को गांव एलईडीयुक्त कराने के लिए सम्मानित किया गया। इन दोनों प्रधानों के गांव के प्राथमिक विद्यालयों की शिक्षा को पहले से और बेहतर बनाने के लिए बार एसोसिएशन के महासचिव संदीप मिश्रा की ओर एक-एक कम्प्यूटर भेंट किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अथिति दर्जाराज्य मंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना है कि गरीबों का हक़ उन तक बिना किसी रुकावट या दलाल के पहुँचे। किसी भी दलाल या बिचौलिए को पैसा न दें पात्रता पाए जाने पर लाभार्थी को योजना की धनराशि उसके सीधे बैंक खाते में भेजी जाएगी। इसी सपने को साकार करने के लिए सरकार द्वारा सभी योजनाओं को पैसा सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में जा रहा है। देश की जनता के लिए प्रधानमंत्री रात दिन मेहनत कर रहे हैं। डीएम ने कहा कि शौचालय न होने से विभिन्न प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बरसात का मौसम आ चुका है। इस मौसम में सांप-बिच्छू एवं अन्य जहरीले जीव खेतों में घूमते रहते हैं, जो सभी के लिए जानलेवा साबित होते हैं। घर के मुखिया का दायित्व है कि वह अपने परिवार को सुरक्षा प्रदान करे, जिससे परिवार सुरक्षित रहे। घर के मुखिया को घर में एक शौचालय अवश्य बनवाना चाहिए, जिससे घर के सभी सदस्य किसी भी समय शौचालय जा सकें। अपना शौचालय बनवाएं साथ ही औरों को भी इसके लाभ बताएं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए। एक वृक्ष दस पुत्रों के बराबर होता है। आज हमारी पृथ्वी ग्लोबल वार्मिंग का कष्ट झेल रही है। हम सबका दायित्व है कि एक-एक पेड़ अवश्य लगाएं और उसकी देखभाल करें, जिससे आपके आसपास स्वच्छ वातावरण हो सके। ग्राम प्रधान रजिस्टर बनाकर यह दर्ज करें कि किसके घर में कितने वृक्ष लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि गांव में पढ़ने वाला बच्चा शहर में पढ़ने वाले बच्चों से कहीं भी पीछे नहीं है। आज हर प्रतियोगिता में वह कड़ी टक्कर दे रहा है, जिससे उसका मनोबल और मजबूत होता है। अभिभावकों का दायित्व है कि अपने अपने बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाने के लिए उनको स्कूल अवश्य भेंजे, अध्यापक बच्चों को सांस्कारिक शिक्षा भी अवश्य दें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संदीप कुमार, जिला विकास अधिकारी देवेन्द्र प्रताप, पीडी डीआरडीए रामसिंह, डीएसओ रामेन्द्र प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.