बदायूँ: गांव में कतई न कराएं खड़ंजा निर्माण : डीएम/एक सितम्बर से गांवों में वृहद स्तर पर शुरू होंगे विकास कार्य
बदायूं : जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने कहा है कि एक सितम्बर से गांवों में शुरू होने वाले निर्माण कार्यों में गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। सचिव, ग्राम प्रधान तथा अवर अभियन्ता एवं तकनीकी सहायक बिना रिश्वत के उच्च गुणवत्ता के विकास कार्य कराएं। किसी हेराफेरी में संलिप्त पाए जाने पर दोषी उनकी कार्यवाही से बच नहीं सकेंगे।
बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में डीएम ने जनपद के सभी पंचायत सचिवों, अवर अभियन्ताओं एवं तकनीकी सहायकों के साथ बैठक कर 30 सितम्बर तक सभी निर्माण कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि किसी गांव में खड़ंजा का निर्माण न कराकर उसके स्थान पर सीसी का निर्माण कराया जाए। डीएम ने निर्देश दिए कि स्वीकृृति हेतु जो कार्ययोजना प्रस्तुत की गई है, उस कार्ययोजना को गांव वालों को एकबार पढ़कर भी अवश्य सुना दिया जाए। गांवों में विकास कार्यों के लिए 550 रूपए प्रति घन मीटर की दर से बालू उपलब्ध कराने की व्यववस्था की गई है। सम्बंधित अधिकारी कर्मचारी इस व्यवस्था की आढ़ में अवैध खनन की कोशिश न करें अन्यथा पकड़े जाने पर न्यूनतम पच्चीस हजार रूपया जुर्माना है। अवैध खनन के आरोप में पकड़े जाने पर वह किसी अधिकारी कर्मचारी की कोई सहायता नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में जो धनराशि मौजूद है उसका हर हाल में 30 सितम्बर तक उपयोग अवश्य कर लिया जाए। इस अवसर पर डीआरडीए के परियोजना निदेशक राघवेन्द्र सिंह, जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार, उपायुक्त मनरेगा राम सागर यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।