बदायूँ: गांव में ही होगा भूमि विवाद निस्तारण
बदायूँः एडीएम प्रशासन अजय कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि शासन के निर्देशानुसार भूमि विवाद निस्तारण के लिए राजस्व तथा पुलिस विभाग की टीमें आज 28 जून 2018 को तहसील बिल्सी में दो टीमें ग्राम छोलायन, राजपुर रोशन, तहसील दातागंज में तीन टीमें ग्राम मठला, वचीझझरऊ, नवीगंज, तहसील बिसौली में एक टीम ग्राम पहाड़पुर एवं तहसील बदायूँ में चार टीमें ग्राम वोंदरी, मोगर, उतरना तथा वूंचागनला में जाएगी। तथा भूमि विवाद से संबंधित शिकायतों का निस्तारण मौके पर कराएंगी।