बदायूँ: गावों में तार, एलईडी बल्व, मीटर उपलब्ध कराकर ग्रामीणों को सौभाग्य योजना से जोड़ा जाए/विकास कार्यां में किसी प्रकार की हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं : आयुक्त
बदायूँ : आयुक्त ने समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए है कि उनको दायित्व सौंपे गए हैं उनका समयवद्धता से निर्वाहन कर लें। विकास कार्यां में किसी प्रकार की हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शौचालय, उज्जवला, सौभाग्य योजना सहित अन्य योजनाओं का भी निरीक्षण किया।

मंगलवार को उत्तर प्रदेश के आवास आयुक्त एवं जनपद के नोडल अधिकारी धीरज साहू बिसौली कोतवाली पहुँचे, यहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। यहां उन्होंने जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार एवं मुख्य विकास अधिकारी संदीप कुमार के साथ बंदीगृह का भी निरीक्षण किया। उसके बाद ग्राम पंचायत स्वदेशपुर में ग्राम वासियों के साथ बैठक आयोजित की। यहां उन्होंने शासन द्वारा संचालित योजनाओं की सत्यता को परखा। गांव में शिक्षा पर विशेष जोर देने की ग्रामवासियों से अपील की। इसके बाद उन्होंने गावं में बने शौचालयों का भी निरीक्षण किया। तत्पश्चात उन्होंने कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। यहां उन्होंने पाया कि विधवा, वृद्धा एंव विकलांग योजना का कार्य पिछड़ा हुआ है। उन्होंने 7 दिनो में कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। नलकूप विभाग को निर्देश दिए कि गर्मी का मौसम है अगले 4-5 दिनों में खराब हैण्डपम्प बदले जाएं। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि गावों में तार, एलईडी बल्व, मीटर उपलब्ध कराकर सौभाग्य योजना से जोड़ा जाए। इसके साथ समस्त विभागीय अधिकारियों से उनके विभाग से सम्बंधित कार्यां की समीक्षा की। इसके उपरान्त उन्होंने जिला उद्योग केन्द्र का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेन्द्र सिंह एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन अजय कुमार श्रीवास्तव सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।