बिल्सी: गुधनी में आज सत्संग भवन का उद्घाटन किया।
बिल्सी: तहसील क्षेत्र के ग्राम गुधनी में आज सत्संग भवन का उद्घाटन किया गया ।चेयरमैन बिल्सी अनुज वार्ष्णेय ने सुप्रसिद्ध समाज सुधारक व यज्ञ महोत्सव के निदेशक आचार्य संजीव रूप के निर्देशन में बने सत्संग भवन का आज लोकार्पण अनुज वार्ष्णेय ने किया , उनके साथ उझानी के सुप्रसिद्ध स्वर्णकार व समाजसेवी प्रदीप गोयल बिसौली से सुप्रसिद्ध व्यवसाय रविप्रकाश अग्रवाल सुभाष चंद्र ग्रहण अरविंद अग्रवाल वादक रुपेंद्र आर्य ने सहयोग किया ।इस मौके पर आचार्य संजीव रूप ने कहा कि सद्गुणों का संग ही सत्संग है, उन्होंने कहा कि सत्संग कक्ष में निरंतर सत्संग होता रहेगा, वेद ज्ञान की ज्योति जलती रहेगी यज्ञ की ज्योति यहां निरंतर जलती है जलती ही रहेगी। इस अवसर पर संजय सिंह,रामरतन, ओम प्रकाश सिंह, राकेश आर्य किशनपाल आर्य बद्री प्रसाद आर्य साहब सिंह सुखबीर सिंह हरपाल सिंह आदेश उपाध्याय दुर्वेश सिंह भुवनेश कुमार सिंह , विकास , प्रश्रयआर्य सत्यम आर्य प्रज्ञा आर्य यीशु आर्य ,तान्या आर्य, सूरजवती देवी , विशेष कुमार, अंशुल कुमार,रोहित शर्मा,अगरपाल सिहं, मदन पाल आर्य आदि मौजूद रहे।
(नईम अब्बासी रिपोटर)