बदायूँ: गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय आठ मई से बंद।
बदायूँ: गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों पर नकेल कसने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि समस्त गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को आठ मई से बंद कर लें। इसी कड़ी में उप जिलाधिकारी जिले भर में अभियान चलाकर छापेमारी करेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया है कि या तो विद्यालय के मान्यता संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत किए जाएं या फिर विद्यालय को बंद कर दिया जाए अन्यथा उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी