बदायूँ: गोद लिए गांव में सदर विधायक ने किया वृक्षारोपण।

बदायूँः स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य, जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने विकासखंड जगत के अंतर्गत ग्राम मझिया में विधायक के गोद लिए उच्च माध्यमिक विद्यालय में वृक्षारोपण कर जन्मदिन मनाया।
विधायक ने शीतल जल प्याऊ का उद्घाटन किया और कहा कि सभी बच्चे संकल्प के साथ पढ़ाई करें तो लक्ष्य अवश्य मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह विद्यालय गोद लिया हुआ है इसमें सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कराएंगे। बच्चों को पढ़ने में कोई भी समस्या नहीं होने देंगे। डीएम ने कहा कि बच्चे दृढ़ संकल्प के साथ पढ़ाई करेंगे तो लक्ष्य की प्राप्ति अवश्य होगी उन्होंने कहा कि बच्चे को सफलता मिलने पर गुरु और माता पिता दो ही लोग खुश होते हैं। उन्होंने कहा कि सभी बच्चे विद्यालय पढ़ने साफ-सुथरे होकर आए। बच्चे न खुद गंदगी करें और न अपने पड़ोसियों को गंदगी करने दें। सभी लोग अपना गांव मोहल्ला स्वच्छ एवं साफ सुंदर रखें और ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करें। पेड़ लगाने से ऑक्सीजन मिलती है जिससे सभी लोग जीवित रहते हैं। पेड़ों का जीवन में बहुत ही बड़ा महत्व है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.