बदायूँ: ग्रामीणों को बांध निमार्ण कार्य में लगाकर प्रदान किया जाए रोजगार : डीएम

बदायूँ :  जिला प्रशासन ने बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए बाढ़ आशंका ग्रस्त ग्रामों का निरीक्षण कर सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए साथ ही उन्हें आपदा जैसी स्थिति होने पर किस प्रकार राहत व बचाव का कार्य किया जाएगा, इसका भी डीएम ने स्थलीय निरीक्षण किया।
गुरुवार को जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने विकास खण्ड सहसवान के बाढ़ आशंका ग्रस्त ग्राम धापड़, भमरौलिया, खागी नगला, परशुराम नगला, परौटी, गिरधारी नगला एवं वीर सहाय नगला का निरीक्षण किया। डीएम ने निर्देश दिए कि राहत सामग्री का वितरण समय से किया जाए तथा नाव व नाविकों की पर्याप्त मात्रा सुनिश्चित की जाए। बाढ़ आशंका ग्रस्त ग्रामों का चिन्हांकन कर ग्रामीणों को सुरक्षित व ऊँचें स्थान पर हमेशा बसाया जाए। प्रत्येक गांव में चार-चार ग्रामीणों की एक समिति बना दी है जो अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेन्द्र सिंह को समय-समय पर स्थिति की जानकारी देते रहेंगे। इस समिति का दायित्व है कि गांव का कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे, प्रत्येक बच्चा रोज स्कूल जाए। जिन लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ मिलने में यदि किसी समस्या का सामना करना पड़ रहा हो, ऐसे लोगों की सूची बनाकर उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कोटेदारों को निर्देश दिए कि कार्ड धारकों को निर्धारित मानक के अनुसार खाद्यान उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि निरीक्षण करके बिजली के झूलते तारों को तत्काल ठीक किया जाए। उन्होंने तहसीलदार को निर्देश दिए कि प्रत्येक परिवार के लिए 100 गज जमीन व एक लाख 20 बीस हजार रुपए के आवास का प्रस्ताव बनाया जाए, यह प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। बन्दों की मरम्मत के लिए साढ़े चार करोड़ रुपया प्राप्त हो गया है। उन्होंने ठेकेदारों को निर्देश दिए कि बांध निर्माण कार्य में ग्रामीणों को काम देकर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि तीन लेखपाल और एक कानून गांवों में जाकर निरीक्षण करें कि ग्रामीणों का राशन कार्ड, विधवा, वृद्धावस्था व विकलांग पेंशन नहीं है, उसे प्राथमिकता के तौर पर बनाया जाए। उन्होंने बैंक अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीणों का खाता खोलकर उसमेंएक रुपए प्रतिमाह व प्रतिदिन का ग्रामीणों का बीमा अवश्य किया जाए। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाएं पूर्णतयः निःशुल्क है, इसके लिए किसी बिचौलिए व दलाल के चक्कर में न पड़ें। सभी लोग अपने बैंक खाते अवश्य खुलवा लें। योजनाओं का पैसा सीधा बैंक खाते में पहुँचेगा। यहां डीएम ने गांव के दस बच्चों को बुलाकर गिनती व पहाडे़ सुने, साथ ही उन्होंने बच्चों से नैतिक शिक्षा से सम्बंधित बहुत सी बाते भी पूछीं, बच्चों ने डीएम को भलीभाति संतोषजनक उत्तर दिए। डीएम ने प्रसन्न होकर बच्चों को 100-100 पुरस्कार स्वरूप भेंट किए। आज शुक्रवार से समस्त गांवों में ग्राम प्रधान की मौजूदगी में कैम्प लगाकर विद्युत व गैस कनेक्शन वितरित किए जाएंगे। इस अवसर उपजिलाधिकारी सहसवान नितीश कुमार सिंह, तहसीलदार सहित समस्त विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *