बदायूँ: ग्रामीण डाक सेवा संघ के पदाधिकारियों ने कांग्रेस प्रदेश महासचिव ओमकार सिंह से मुलाकात कर राहुल गांधी जी के नाम ज्ञापन सौपा।
बदायूँ: आज जोगीपुरा स्तिथ कांग्रेस कार्यालय पर प्रदेश महासचिव श्री ओमकार सिंह से मिलने डाक कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों पहुचे डाक कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने राहुल गांधी जी को संबोधित द्वारा ओमकार सिंह अपनी मांगो का एक ज्ञापन सौपा कांग्रेस प्रदेश महासचिव ओमकार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी पर जनता ने जो भरोशा कर के सरकार बनवाई आज भारतीय जनता पार्टी के लोग लोगो की भावनाओ को तोड़ते हुए हर वर्ग चाहे वो प्राइवेट हो चाहे सरकारी कर्मचारी चाहे वो आम नागरिक हो चाहे वो युवा वर्ग हो सबको निरास एवम दुखी किया है आपकी जो मांगे है उसको हम राहुल गांधी जी तक पहुचायेंगे एवम राहुल गांधी जी से निवेदन करेगे की जिला स्तरीय हर प्रदेशो में जिस तरह डाक कर्मचारियों पर अत्याचार हो रहा है उसके विरोध खड़े हो और उनकी हर संभव मदद की जाए और आने वाले लोक सभा चुनावों में कांग्रेस अपने मैनिफेस्टो में डाक कर्मचारियों की मांगे रखे ग्रामीण डाक सेवा संघ के अध्यक्ष भूपेन्द्र पटेल ने कहा कि भाजपा डाक सेवा कर्मियो की जो अनदेखी कर रही है डाक सेवाकर्मी अब उग्र हो रहा है एवम अब संघर्स करने को बाधित है कांग्रेस ही ऐसी एक मात्र पार्टी रही है जिसमे किसी वर्ग को कभी दुखी नही होना पड़ा हम डाक कर्मी हर तरीके से कांग्रेस के साथ खड़ा है संचालन रफत अली खान ने किया युवा कांग्रेस अध्यक्ष शफी अहमद ने जानकारी दी कि कल 26 मई 2018 को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर मोदी सरकार के 4 साल पूरा करने पर लोगो के साथ धोखा करने के विरोध में विश्वास घात दिवस के रूप में गांधी मैदान में 12 बजे बनाया जायेग और हर वर्ग के हक की आवाज़ उठाई जाएगी बैठक में डाक ग्रामीण सेवा संघ के पदाधिकारियों के साथ अल्पसंख्यक विभाग के वाइस चेयरमैन बब्बू चौधरी, वीरपाल सिंह यादव, गुलज़ार हुसैन, जमशेद तुर्क, साजिद, सुनील नेता, लाल मिया चैधरी इन्तेजार हुसैन आदि मौजूद रहे