बदायूँ: ग्राम स्वराज योजना अन्तर्गत मनाया गया स्वच्छ भारत दिवस 

बदायूँ : भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत 18 अप्रैल 2018 स्वच्छ भारत दिवस के रूप में मनाया गया। शहर एवं गांवों में स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकालकर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरुक कर गली-मौहल्लां में साफ-सफाई कराई गई।
स्वच्छता गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें लोगों को संकल्प दिलाया गया कि न गंदा करेगें और न ही गंदा करने देंगे। स्वच्छता का महत्व बताते हुए कहा गया कि स्वछता ही सबसे बड़ी सेवा है।
बुधवार को शहर में ग्राम स्वराज अभियान के स्वच्छता दिवस की रैली को सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता एवं जिला अधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सदर विधायक ने कहा कि यह सरकार का बहुत ही सराहनीय कदम है इसमें सभी लोग मिलकर शहर, गांव एवं देश को साफ-सुथरा एवं सुंदर बनाने में सहयोग करें। उन्होंने कहा इस महत्वपूर्ण कार्य में सहयोग में पसीना बहाकर कार्य करें। डीएम ने स्वच्छता समिति की टीमों को निर्देश दिए कि प्रत्येक वार्ड में प्रतिदिन साफ सफाई की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि समस्त घरों में कूड़ेदान रखवाएं और घरों का कूड़ा, कूड़ा उठाने वाले वाहन में ही डालें। घर को साफ-सुथरा रखने से बीमारियां नहीं फैलती है। जिलाधिकारी ने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि जब तक समाज शिक्षित नहीं होगा, तक तक समाज की कुरीतियां दूर नहीं होंगी। सभी लोग अपने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय पढ़ने अवश्य भेजें। विकास खण्ड सालारपुर के अंतर्गत ग्राम पलिया झंडा की प्राथामिक विद्यालय की अध्यापिका ने गांव में न आने वाले बच्चों की जानकारी न देने पर डीएम ने वेतन आहरण पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा अध्यापक और एसएमसी टीम की जिम्मेदारी है कि कोई भी बच्चा स्कूल आने से वंचित न रहे। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी बच्चे विद्यालय नहाकर एवं साफ सुथरे कपड़े पहनकर ही पढ़ने आए। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट संजय कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी सेवाराम चौधरी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी राजीव कुमार मौर्य एवं खण्ड विकास अधिकारी सालारपुर राम सागर यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *