बदायूँ: घर पर अभिभावक बच्चों को बताएं यातायात के नियम

बदायूँ :  29वें सड़क सुरक्षा सप्ताह 2018 के अन्तर्गत हाफिज सिद्दीकी इस्लामियां इंटर कॉलेज में जीआईसी एस के इंटर कॉलेज केदारनाथ महिला इंटर कॉलेज राजाराम महिला इंटर कॉलेज पार्वती कन्या इंटर कॉलेज सिंग्लर इंटर कॉलेज, क्रिश्चयन हायर सेकेंडरी स्कूल, विज्ञानंद इंटर कॉलेज, रुकुम सिंह वैदिक इंटर कॉलेज, नवयुवक इंटर कॉलेज, इस्लामिया इंटर कॉलेज मदर एंथेना स्कूल के 700 छात्र-छात्राएं एवं एनएसएस, एनसीसी कैडेट एकत्रित हुए। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार व एआरटीओ प्रवर्तन अमिताभ राय ने सभी छात्र-छात्राओं एनसीसी कैडेट को सड़क सुरक्षा एवं यातायात संबंधी शपथ दिलाई तथा कॉलेज के छात्र छात्राओं से डीएम ने माइक पर बुलाकर सड़क सुरक्षा पर संबोधन कराया। डीएम एवं एसएसपी ने सड़क सुरक्षा चुनौतियां एवं निवारण के उपाय विषय पर जिला स्तर पर चयनित 58 छात्र-छात्राओं के मध्य आयोजित निबंध प्रतियोगिता के प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर चयनित क्रमशः मदर एंथेना स्कूल की कुमारी राशि सिंह, डीपॉल के शाभित सक्सेना एवं सचिन शर्मा को 11000 रुपए, 5100 रुपए व 2100 की धनराशि तथा प्रमाण पत्र वितरित किए तथा शेष 55 छात्र छात्राओं को भी प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इसके पश्चात डीएम व एसपी ने सभी छात्र-छात्राओं एनसीसी एवं एनएसएस कैडेट के पैदल मार्च को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिसमें सबसे आगे सड़क सुरक्षा जागरुकता रथ इसके बाद ड्रमवीट पर चलते हुए एसके इंटर कॉलेज की एनएसएस टीम तथा कदमताल करते हुए एनसीसी कैडेट्स उनके पीछे सड़क सुरक्षा के बैनर, पट्टिकाएं लिए हुए छात्राएं एवं छात्र चल रहे थे। सबसे पीछे हीरो मोटर्स बदायूं के 30 हेलमेट लगाए हुए बाइक सवार सड़क सुरक्षा के नारे लगाते हुए चल रहे थे। डीएम, एसएसपी के नेतृत्व में नगर मजिस्ट्रेट संजय सिंह, सीओ यातायात उझानी भूषण वर्मा,  एआरटीओ प्रवर्तन अमिताभ राय, एआरटीओ प्रशासन एनसी शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। संचालन डॉ. अक्षत अशेष ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *