बदायूँ: चलाये जा रहे एण्टी-रोमियों अभियान के दौरान की गयी चैकिंग
बदायूँ: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में महिला सुरक्षा हेतु चलाये जा रहे एण्टी-रोमीयों अभियान के दौरान एण्टी-रोमियों दल प्रथम व एण्टी-रोमियों द्वितीय टीम द्वारा जनपद बदायूँ के मुख्य चौराहों, हलवाई चौक, इन्द्राचौक चौराहा, पुलिस लाइन चौराहा, रेलवे स्टेशन, व विद्यालय/डिग्री कॉलेजों के सामने, कोचिंग सेन्टरों के सामने व मुख्य बाजारों में चैकिंग की गयी ।
एन्टी रोमियों दलों की चैकिंग के दौरान उपरोक्त स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों को चैक कर नाम व मो0नम्बर नोट किये गये तथा हिदायत व चेतावनी दी गयी तथा अवगत कराया गया की यदि भविष्य़ में पुनः बिना कारण के उपरोक्त स्थानों पर मौजूद मिलते है तो नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी । एण्टी-रोमियों दलों द्वारा महिलाओं को सुरक्षा के टिप्स दिये गये तथा यू0पी0-100, 1090, 7839866726 व अन्य महत्वपूर्ण नम्बरों के बारे में जानकारी दी गयी । जिससे किसी भी प्रकार की समस्या होनो पर महिला उपरोक्त नम्बरों पर शिकायत दर्ज करा सके । तथा महिलाओं को बाताया गया की आप बदायूँ पुलिस के ट्विटर पर भी शिकायत दर्ज करा सकते है ।