बदायूँ: चौपालों में दी जाए सभी प्रकार की योजनाओ की जानकारीः जिलाधिकारी
बदायूँः जनपद में निर्माण कराए जा रहे हैं तीन सौ तालाबों का उप जिलाधिकारी एवं एवं खंड विकास अधिकारी निरीक्षण कर 15 जून तक पूर्ण कराएं तहसील दातागंज में एक ही दिन में अवैघ भूमि से माफियाओं का कब्जा हटाया जाए। जनता द्वारा प्राप्त शिकायतों को 24 घंटे में निस्तारण करें। गांवों में तीन प्रकार की चौपालों का आयोजन कर लोगों को दी जाए समस्त योजनाओं की जानकारियां।
मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में मासिक स्टाफ बैठक आयोजित की गई। उन्होंने समस्त उपजिलाधिकारियों एवं बीडीओ को निर्देश दिए कि तालाबों का निरीक्षण कर 15 जून तक निर्माण कार्य पूर्ण कर लें तथा पूर्ण होने के पश्चात तालाबों के चारों तरफ 15 जून से वृक्षारोपण किया जाएगा। उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि मानवाधिकार आयोग के प्रकरणों को तत्काल निस्तारित करें। ग्राम स्वराज अभियान की तरह सभी प्रकार की योजनाओं की जानकारी गांवों चौपाल लगाकर दी जाए। उन्होने कहा कि तीन प्रकार की चौपालों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 16 विभागों की योजनाओं की जानकारी लोगों को दी जा रही है। पहली चौपाल केंद्र सरकार द्वारा चयनित किए गए 61 गांव एवं राज्य सरकार द्वारा चिन्हित किए गए 15 गांव एवं 20 वार्डो में योजनाओं की जानकारी दें। दूसरी चौपाल किसान रुपे क्रेडिट कार्ड के संबंध में किसानों के आवेदन लिए जाएंगे उसकी प्राप्त रसीद भी दी जाएगी तथा बने हुए रूपे कार्ड को एक जुलाई से गांव किसानों को वितरण करें। उन्होंने बताया कि चौपाल 240 गांवो में लगाई जा रही है जिसमें लेखपाल, आशा, आंगनवाड़ी, खाद्यान्न, स्वास्थ्य एवं पुलिस विभाग सहित संबंधित विभागों के अधिकारी चौपाल में उपस्थित होकर अपने-अपने विभाग द्वारा संचालित जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को उपलब्ध कराएंगे। चौपालों का समय सायं 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक रहेगा। डीएम ने उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि बड़े-बड़े माफियाओं के पास से अबैध भूमि कब्जा मुक्त कराकर उन माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई करे। नए बनाए गए राशन कार्ड जनप्रतिनिधियों के माध्यम से एसडीएम गांवों में वितरित कराए। राशन की दुकान पर खाद्यान्न एवं मिट्टी के तेल पहुंचने के बाद ही वितरण कार्य किया जाए। उन्होंने खाद्यान्न वितरण में लगे अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि खाद्यान्न वितरण से पहले दुकानों पर खाद्यान्न का निरीक्षण करेंगे। वितरण अधिकारी जिले से जारी की गई पात्रता सूची लेकर साथ में बैठेगा तथा एक सूची चस्पा करेगा साथ ही वितरण कार्य प्रारंभ कराएगा। खाद्यान्न वितरण के समय कौन कितना राशन ले गया और कितना किसको मिलना था तथा कितना किसको दिया गया सारा रिकॉर्ड रजिस्टर में दर्ज करेगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अजय कुमार श्रीवास्तव एवं समस्त उपजिलाधिकरी मौजूद रहें।