बदायूँ: छात्रवृत्ति के लिए 30 सितम्बर तक करे ऑनलाइन आवेदन
बदायूँः जिला समाज कल्याण अधिकारी राकेश चन्द्र गुप्ता ने अवगत कराया है कि छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत छात्र छात्राओं एवं संस्थानों हेतु शासन द्वारा संशोधित समय सारणी जारी की गयी है, जिसके अनुसार छात्रवृत्ति आवेदन भरने एवं अन्य प्रक्रियात्मक कार्यवाही पूर्ण की जानी है।
पूर्वदशम् छात्रवृत्ति कक्षा 9-10 के छात्र, छात्राओं द्वारा 30 सितम्बर, 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन की हार्ड कापी संस्थान में 06 अक्टूबर, 2018 जमा की जाएगी। संस्थान द्वारा 12 अक्टूबर, 2018 तक आवेदन पत्र अग्रसारित किया जाना है।
दशमोत्तर छात्रवृत्ति कक्षा 11-12 एवं अन्य समस्त दशमोत्तर कक्षा के छात्र छात्राओं द्वारा 10 अक्टूबर, 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेगे। छात्र छात्राओं द्वारा आवेदन की हार्ड कापी संस्थान में 16 अक्टूबर, 2018 जमा की जाएगी। संस्थान द्वारा आवेदन पत्र 22 अक्टूबर, 2018 तक अग्रसारित किए जाएगे।
नवीनीकरण के छात्रों को 30 सितम्बर, 2018 तक छात्रवृत्ति शुल्क प्रतिपूर्ति का भुगतान किया जाना है। समस्त संस्थान लॉगिन पर नवीनीकरण हेतु लम्बित डाटा को नियमानुसार तत्काल अग्रसारित करना सुनिश्चित करें। दो अक्टूबर, 2018 को छात्रवृत्ति वितरण समारोह मनाया जाएगा। समस्त संस्थानों में छात्रवृत्ति से सम्बन्धित प्रक्रियात्मक कार्यवाही समय से सम्पादित कराना सुनिश्चित करें तथा सम्बन्धी जानकारी छात्र छात्राओं को भी अवगत कराएं। अधिक जानकारी के लिए डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट स्कॉलरशिप डॉट यूपी डॉट एनआईसी डॉट इन पर प्राप्त कर जा सकते है।