बदायूँ: जनपद में रोजगार के लिए बढ़ेंगे कदम।
बदायूँः प्रदेश के 75 जनपदों में ज्यादा से ज्यादा उद्योग स्थापित किए जाएंगे। कार्य करने के इच्छुक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा बेरोजगार लोग रोजगार पाएंगे तब कानून व्यवस्था में भी सुधार आएगा। कंपनियों में हाथों से होने वाले कार्य अब मशीनों के द्वारा किए जाएंगे।
सोमवार को खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, वस्त्रोद्योग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग के मंत्री सत्यदेव पचौरी ने सनविन टैक्सटाइल इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, इंडस्ट्रियल डी-1, डी-2 का सालारपुर में फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के समस्त जनपदों में ज्यादा से ज्यादा उद्योग स्थापित करके बेरोजगार लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जाए। लोगों को रोजगार मिल जाने से लड़ाई दंगे कम होंगे तो शांति एवं कानून व्यवस्था में सुधार आएगा। गरीब लोगों को रोजगार मिलने से उनके जीवन में एक नया सवेरा होगा। उन्होंने कहा कि जो पहले जरदोई का कार्य हाथों से होता था अब वह मशीनों द्वारा किया जाएगा जिससे उत्पाद क्षमता बढ़ेगी और लागत कम आएगी। विदेशों में निर्यात करके अच्छे माल का अच्छे मूल्य मिलेंगे। उन्होंने कहा कि बदायूं जिला उद्योग में पिछड़ा है इससे लोगों को प्रेरणा मिलेगी कि अंतरराष्ट्रीय लोग उद्योग यहां पर स्थापित कर रहे हैं लोगों को कार्य मिलेगा और संपन्नता आएगी। उन्होंने फैजान अहमद एवं हबीब अहमद को बधाई देते हुए कहा कि एक सिलाई मशीन चलाने वाले का बेटा अब उद्योगपति बन गया है इससे लोगों को सीख लेनी चाहिए जीवन में कभी हार नहीं माननी चाहिए हमेशा अपना कार्य लगन से करते रहना चाहिए। इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य, उप जिलाधिकारी सदर पारसनाथ, चैयरमैन दीपमाला गोयल, उपायुक्त-जिला उद्योग केन्द्र धर्मेंद्र भास्कर, पूर्व जिलाध्यक्ष हरप्रसाद सिंह पटेल, जिला महामंत्री सुधीर, मनोज मसीह, सुखदेव राठौर, विश्वजीत गुप्ता, अंकित मौर्य, आशीष शाक्य, सीमा राठौर, पूनम गुप्ता, रेनू सिंह, रजनी मिश्रा मोनिका गंगवार, पंकज माथुर, गुलशन प्रताप एवं अंकित शाक्य सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।