बदायूँ: हाईस्कूल एंव इण्टरमीडिएट परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त टाॅप 10 विद्यार्थियों को माननीय मुख्यमंत्री मेधावी बच्चों को पुरस्कार स्वरूप धनराशि, प्रशस्ति पत्र, मेडल एंव टेवलेट देकर सम्मानित किया जायेगा।

बदायूँ: जनपद स्तर पर हाईस्कूल एंव इण्टरमीडिएट परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त टाॅप 10 विद्यार्थियों को माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा दिनाॅक 29.05.2018 को पूर्वान्ह 10.00 बजे डा0 अम्बेडकर सभागार डा0 राम मनोहर लोहिया विश्व विद्यालय सेक्टर डी0 एल डी0 कालौनी कानपुर रोड, लखनऊ में आयोजित मेधावी विद्यार्थी सम्मान कार्यक्रम में मेधावी बच्चों को पुरस्कार स्वरूप धनराशि, प्रशस्ति पत्र, मेडल एंव टेवलेट देकर सम्मानित किया जायेगा। जनपद बदायूॅ के हाईस्कूल के 10 मेधावी छात्र-छात्रायें एंव इण्टरमीडिएट के 10 मेधावी छात्र-छात्रायें और उनके शिक्षकों अभिभावकों को विद्यार्थी सम्मान कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु ए0सी0 वाल्वो बस के द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक प्रेमचन्द यादव के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर कार्यालय  जिला विद्यालय निरीक्षक से रवाना किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक प्रेमचन्द यादव ने कहा कि यह बदायूॅ जनपद के लिये बहुत गौरव की वात है कि जनपद के मधावी छात्र-छात्राओं को माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा सम्मानित किया जायेगा, उन्होने बताया कि हाईस्कूल परीक्षा 2018 में द्रोपदी देवी इण्टर कालेज के छात्र ध्रुव परमार ने 93 प्रतिशत अंको के साथ उत्तर प्रदेश में 10वां स्थान एंव जनपद बदायूॅ में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इनको मुख्यमंत्री महोदय दिनाॅक 30.05.2018 को आयोजित कार्यक्रम में विशेष रूप से सम्मानित करेंगें। उन्होने आशा व्यक्त की इन मेधावी बच्चों से जनपद के छात्र-छात्रायें प्रेरणा हासिल करके सर्वोच्च स्थान प्राप्त करेगें और जनपद बदायूॅ का नाम प्रदेश स्तर पर रोशन करेगें। इस अवसर पर सरवर अली नगर समन्वयक, रामदास यादव जिला व्यायाम शिक्षक, राजेश मौर्य, सुरेश मिश्रा, संजीव भारतीय, राजीव भारतीय, रामौतार शर्मा सहित अध्यापक एंव अभिभावक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *