बदायूँ: जल्द जारी की जाए पूर्ण शौचालय निर्माण की द्वितीय किश्त : डीएम
बदायूँ : जिन लाभार्थियों ने अपना स्वच्छ शौचालय बनवा लिया है, उनको अब जल्द ही द्वितीय किश्त जारी कर दी जाएगी। किन पात्र लाभार्थियों के शौचालय बनने शेष हैं वह ग्राम सचिव से सम्पर्क स्थापित कर अपना नाम डिमांड लिस्ट में बढ़वा सकतें हैं।
शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा बैठक आयोजित की। डीएम ने निर्देश दिए कि जिन लाभार्थियों को प्रथम किश्त प्राप्त हो चुकी है, उनके घर रॉ मटेरियल पहुँचाकर एवं राजमिस्त्री लगाकर निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर कराया जाए। डीएम ने ग्राम सचिवों को निर्देश दिए जिन पात्र लाभार्थियों के नाम शौचालय निर्माण की सूची से रह गए हैं, उनके नाम लिस्ट शामिल कर डिमांड प्रस्तुत करें तथा जिन शौचालयों का निर्माण पूर्ण हो चुका है, उनके फोटो भी अपलोड कराते रहें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी देववकृष्ण तिवारी, पंचायत राज अधिकारी शशिकांत पाण्डेय एवं डीसी मनरेगा राम सागर यादव सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।