बदायूँ: ज़मन फरशोरी को नगराध्यक्ष नियुक्त किया
बदायूॅ: भारतीय अल्पसंख्यक महासभा के जिलाध्यक्ष तालिब कुरैशी ने मोहम्मद ज़मन फरशोरी को बदायूॅ नगर अध्यक्ष नियुक्त किया है।
मंगलवार शाम को जिलाध्यक्ष तालिब कुरैशी के निवास पर हुई बैठक में जिलाध्यक्ष ने शहर के मोहल्ला फरशोरी टोला निवासी युवा नेता मोहम्मद ज़मन को नगर अध्यक्ष नियुक्त किया। उन्होंने कहा कि संस्था को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ता जीजान से जुट गए हैं। संस्था जल्द अपनी पहचान बनाएगी।
जिलाध्यक्ष तालिब कुरैशी ने कहा कि नगराध्यक्ष ज़मन फरशोरी प्रोफेसर डा. महजर फरशोरी के पुत्र हैं जो डीपाल स्कूल मे तालीम हासिल कर रहे है। पढाई के साथ साथ सियासी कार्यक्रमो मे भाग लेते है ऐसे युवाओ को ज्यादा शामिल किया जाएगा जो दूसरो के दुख सुख मे शरीक हो जिससे संस्था का नाम हो संस्था जल्दी अपनी पहचान बनाए। ज़मन के आने से संस्था मजबूत हुई है।
नगराध्यक्ष ज़मन फरशोरी ने जिलाध्यक्ष तालिब कुरैशी का धन्यवाद अदा करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है उस जिम्मेदारी को बखूबी निभाऊंगा और संस्था को और मजबूत किया जाएगा।
इस मौके पर रिजवान, फरहान, गुड्डू कुरैशी, पप्पू मिया, नदीम खान, मोहसिन, काशिफ, जोयब सिद्दीकी, आमिर खान, नदीम उस्मानी, इमरान, मुजीब खान, अनीस, आदि मौजूद थे।