बदायूँ: जिला कांग्रेस कमेटी बदायूँ एवम समस्त कांग्रेस फ्रंटल के साथ कैंडल मार्च निकाला।
बदायूँ: आज अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर जिला कांग्रेस कमेटी बदायूँ एवम समस्त कांग्रेस फ्रंटल के साथ कैंडल मार्च जिला कांग्रेस कार्यालय से शहर के बाजार में होते हुए गांधी स्मृति गांधी ग्राउंड पहुच कर 2 मिंट का मौन धारण कर हो रहे अत्याचार के विरोध में रख कर विरोध वियक्त किया कांग्रेस जानो को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव श्री ओमकार सिंह ने कहा कि भाजपा ने बेटी बचाओ का जो नारा दिया था वो बेटी को अपने आप ही बचने को कहा था क्योंकि भाजपा के पास बेटियो के अत्याचार के लिए कोई कानून और उपाय ही नही है क्योंकि बलात्कारी तो इनके ही नेता है भाजपा के वरिष्ठ नेतागण सिर्फ और सिर्फ निंदा ही कर सकते है क्योंकि इनको कुछ और करना आता ही नही इसी क्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष साजिद अली ने कहा कि भाजपा सिर्फ अपने विकास की राजनीति कर रही है और बेटी बचाओ के नाम पर बेटियो पर और जुल्म और अत्याचार हो रहा है प्रदेश कांग्रेस के सचिव आज़म अली ने कहा कि अब जनता भी आने वाले चुनाव में बता देंगे कि बेटियो पर जुल्म कभी बर्दास्त नही की जा सकती केंडल मार्च में एन एस यु आई के पूर्व जिलाध्यक्ष सौरभ सक्सेना, युवक कांग्रेस के अध्यक्ष शफ़ी अहमद , एन एस यु आई सोशल मीडिया कोर्डिनेटर मोहसिन खान, विक्रम प्रताप सिंह, शिवम वर्मा, सबलू खान, आदि मौजूद रहे