बदायूँ: जिला कारागार में महिला बंदियों को दी गई जानकारी
बदायूँः जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव राकेश कुमार तिवारी ने अवगत कराया है कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बदायूं द्वारा जिला कारागार के महिला बंदियों एवं उनके साथ रह रहे बच्चों हेतु विधिक सेवा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला कारागार में गर्भवती महिला बंदियों के अधिकारों के संबंध में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव राकेश कुमार तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कारागार अधीक्षक के पी त्रिपाठी, जेलर जिला कारागार प्रेम सागर शुक्ल, नामिका अधिवक्तागण कृष्णा देवी, निगार परवीन, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, विमला देवी अनिक महिला समाज कल्याण समिति एनजीओ तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास चंद्र द्वारा विचाराधीन बंदियों को विधि की जानकारी दी गई।