बदायूँ: जिला कारागार में विधिक साक्षारता शिविर आयोजित किया गया।

बदायूँः  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव राकेश कुमार तिवारी ने अवगत कराया है कि जिला कारागार में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का संचालन जेल अधीक्षक के पी त्रिपाठी द्वारा करते हुए बंदी गणों को उनके विधिक अधिकारों से जागरुक किया और बताया कि जिन बंदीगण की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है और वह अपने मामले की पैरवी करने हेतु निःशुल्क अधिवक्ता नियुक्त करना चाहते हैं, तो इस हेतु आवेदन कर सकते हैं। इसके उपरांत जिला बंदीगण को अपने मामले की पैरवी करने हेतु अधिवक्ता की इच्छा प्रकट की गई, उनसे आवेदन के लिए कहा गया। सचिव ने बंदीगणों को बताया कि अपने विधिक अधिकारों के प्रति जागरुक रहना चाहिए और अपने विरुद्ध लगे आरोप मामले की सही ढंग से अच्छे वकील की नियुक्ति कर पैरवी करनी चाहिए। कारागार एवं सुधार गृह की भांति होता है, जहां से वह अच्छी बातें सीख कर अच्छे नागरिक बनें और रिहा होकर समाज में सम्मान पूर्वक जीवन यापन करें। यदि किसी बंदी का अपने मामले में कोई अधिवक्ता नियुक्त नहीं है, तो वह आवेदन कर सकते हैं। इस अवसर पर रतन कुमार, नामिका अधिवक्ता, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला कारागार के अध्यापक अमित कुमार गुप्ता एवं बंदीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.