बदायूँ: जिला चिकित्सालय में सी.टी. स्कैन मशीन का शुभांरभ।
बदायूँ: उत्तर प्रदेश स्टेट कान्सट्रेक्शन एण्ड इन्फ्राटेक्चर डेबलपमैन्ट कारपोरेशन के अध्यक्ष बीएल वर्मा ने जिला अस्पताल स्थित सी.टी.स्कैन मशीन के उद्घाटन अवसर पर कहा कि सरकार की मंशा है कि गरीब व्यक्ति का इलाज समय पर हो। इलाज के दौरान धन की कमी होने की वजह से मरीज को परेशानी का सामना न करना पड़े। सीटी स्कैन मशीन गरीबों के लिए वरदान साबित होगी। जिससे गरीब व्यक्ति समय पर चिकित्सक के परामर्शानुसार पूर्णतयः निःशुल्क सी.टी. स्कैन करा सकेेंगे।
सोमवार को जिला चिकित्सालय स्थित सी.टी.स्कैन मशीन के उद्घाटन अवसर पर अध्यक्ष बीएल वर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा चिकित्सीय सेवाओं को बेहतर और हाईटेक बनाने का हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता ने कहा कि एक्सीडेंट में गंभीर घायल मरीजों के लिए पहला एक घंटा काफी अहम होता है, अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन होने से समय से इलाज शुरू हो जाएगा। शेखूपुर विधायक धर्मेन्द्र शाक्य ने कहा कि गरीब व्यक्ति को सीटी स्कैन कराने के लिए लगभग एक घंटे की दूरी पर स्थित बरेली का रुख करना होता था, इस मशीन के आ जाने से मरीजों को काफी राहत मिलेगी। नगर पालिका अध्यक्ष दीपमाला गोयल ने कहा कि अस्पताल में हर दिन ऐसे मरीज आते हैं जिनके सिर में अन्दरूनी चोटें होती हैं। अब सीटी स्कैन की सहायता से मौके पर जांच कराकर इलाज शुरू किया जा सकेगा। सीटी स्कैन की जांच महंगी होती है, हर कोई इसे नहीं करा पाता। इसी को ध्यान में रखते हुए इसकी जांच को पूर्णतयः निःशुल्क रखा गया है, जिससे मरीजों को काफी राहत मिलेगी। मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.नेमी चन्द्रा ने बताया कि मरीजों को इस मशीन से रेडिएशन का शरीर पर कम खतरा होगा। मशीन से निकलने वाली किरणें सीधी होने की वजह से सीधे शरीर के उसी हिस्से पर ही पड़ेगी, जिसकी जांच होनी है। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेन्द्र सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अजय कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिक्षक आरएस यादव, हर प्रसाद सिंह पटेल, अशोक भारती, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सीमा राठौर, पूनम गुप्ता, रजनी मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारी एवं अधिकारीगण तथा चिकित्सक मौजूद रहे।