बदायूँ: झाड़ू लगाकर ग्रामीणों को दिया स्वच्छता का संदेश

बदायूँ: स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा0) के तहत विकास खण्ड उझानी के ग्राम पंचायत अब्दुल्लागंज में श्री सालिकराम आदर्श इण्टर कालेज के छात्रों के सहयोग से स्वच्छता रैली निकाली गई। गणमान्य नागरिकों ने झाड़ू लगाकर ग्रामवासियों को स्वच्छता का संदेश दिया गया।
सोमवार को ब्लाक उझानी के ग्राम पंचायत अब्दुल्लागंज में जिला विकास अधिकारी सेवाराम चैधरी एवं उपजिलाधिकारी सदर पारसनाथ मौर्य ने झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया। स्वच्छता रैली में आगे-आगे समस्त अधिकारी, गांव के गणमान्य नागरिकों ने रास्तों पर झाडू लगाकर सफाई का संदेश दिया। रैली में विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं ने बैंड बाजे के साथ हाथों में स्वच्छता सम्बंधी नारे लिखे हुए पट्टिकाओं को प्रदर्शित करते हुए ग्रामवासियों में शौचालय के उपयोग व स्वच्छता को जीवन का अमूल्य भाग समझने का संदेश दिया। ग्राम प्रधान रचना मिश्रा व विद्यालय के प्रधानाचार्य दाताराम एवं प्रबन्धक राजेश शर्मा ने छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए स्वच्छता सम्बंधी नारों का प्रदर्शन किया। छात्रा रोशनी चैहान, चांदनी, विनीता, विमल मिश्रा, परवेज एवं अंशुल साहू ने शौचालयों के उपयोग हेतु जागरुकता नारे लगाए। अध्यापक विपिन सिंह, अमन, सुरेश के निर्देशन में विद्यार्थियों ने रैली के दौरान झांकी का प्रदर्शन किया। स्वच्छता रैली के समापन पर जिला विकास अधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी ने स्वच्छ भारत मिशन की समन्वयक प्रियंका तोमर तथा स्वच्छ भारत मिशन के समस्त स्टाफ एवं विद्यालय परिवार व बच्चों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने स्वच्छता को अपने परिवार एवं पड़ोसियांे के जीवन में एक अभिन्न अंग के रूप में लाने के लिए आह्वान किया। उन्होंने कहा कि खुले में शौच समाज में एक कलंक है जिसे स्कूली बच्चों के प्रदर्शन से समाप्त करने का संदेश पूरे समाज में फैलाना हम सभी का दायित्व एवं कर्तव्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *