बदायूँ: झूठी नामजदगी पाए जाने पर 735 लोगो के नाम मुकदमों से किए गए पृथक।

बदायूँ: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे झूठी नामजदगी के संबंध में समस्त थाना प्रभारी को अपने-अपने थाना पर पंजीकृत मुकदमों में से नामजद जिनकी नामजदगी झूठी अंकित कराई गई हो उनके विरुद्ध साक्ष्य संकलित कर उनको चिन्हित कर लें तथा नामजदगी झूठी पाए जाने पर उनके नाम थाने पर लगे झूठी नामजदगी से संबंधित बोर्ड पर चस्पा करने के संबंध में पूर्व में आदेशित किया गया था जिसके परिणाम स्वरुप जनपद में अब तक कुल 735 लोगों की नामजदगी पंजीकृत अभियोगों में झूठी पाई गई है। जो पिछले सप्ताह 697 थी । झूठे पाये गये नामजदो के नामो की सूची थानों पर लगे बोर्ड व पुलिस कार्यालय बदायूं पर भी लगे बोर्ड पर चस्पा किए गए हैं । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की तरफ से चलाए गए इस अभियान से जनमानस द्वारा सराहना की है । जिससे कि अब कोई व्यक्ति झूठे मुकदमों में जेल नहीं जाएगा । पूर्व में की गई गोष्ठी के माध्यम से यह अभियान  क्रियाशील है। तथा उक्त पहल समस्त प्रदेश में लागू करने हेतु रिपोर्ट शासन को भेजी गयी है जिस पर संज्ञान भी लिया जा रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.