बदायूँ: झूठी सूचना देने वालों के खिलाफ की जा रही है कार्यवाही।

बदायूँ: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में झूठी सूचना देने वालों के खिलाफ नियमानुसार वैधानिक तरिके से की जा रही कार्यवाही, पंजीकृत मुकदमों में लिखाये गये निर्दोष व झूठे व्यक्तियों तथा गलत नामजदगी पाये जाने पर मुकदमों से नाम निकालकर थाने पर चस्पा करने संबंधी अभियान चलाया जा रहा है । जिससे जनपद में पूर्व की अपेक्षा वर्तामान में अपराध व अपराधीक घटनायें कम होती जा रही है तथा अपराधियों के हौसले परस्त हो गये है । उक्त कार्यवाही से जनपद की जनता में झूठे मुकदमें व झूठी सूचना न लिखाने का संदेश प्रसारित हुया है । उपरोक्त कार्यवाही को दृष्टिगत रखते हुये उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनाऊ द्वारा संचालित जिला अपराध  निरोधक कमेटी कलक्ट्रेट बदायूँ के जिला सचिव श्री राकेश कुमार मौर्य व कमेटी के सदस्यों द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय को बधाई देते हुये भूरि-भूरि प्रसंशा की है जो समाज को अपराध मुक्त करने की भूमिका परिलक्षित होती है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.