बदायूँ: झूठे अभियोग पंजीकरण कराने वालों के विरूद्ध की जाए कार्यवाही-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

बदायूँ: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ अशोक कुमार के निर्देशन में झूठे अभियोंग पंजीकृत कराने वालों के विरूद्ध जनपद बदायूँ में एक नई पहल करते हुये कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । बदायूँ जनपद में इस वर्ष के प्रारम्भ से अब तक दो दर्जन से अधिक अभियोग जनपद के थानों में वादी द्वारा झूठी सूचना देकर पंजीकृत कराये गये । विवेचना के दौरान अभियोग का झूठा होना पाया गया ।

1-थाना कोतवाली 2 अभियोग

2-थाना सिविल लाइन में 05 अभियोग

3-थाना बिनावर में 01 अभियोग

4-थाना कुवरगाँव में 01 अभियोग

5-थाना उझानी में 02 अभियोग

6-थाना कादरचौक में 01 अभियोग

7-थाना उसैहत में 01 अभियोग

8-दातागंज में 01 अभियोग

9-थाना अलापुर में 03 अभियोग

10-थाना वजीरगंज में 03 अभियोग

11-थाना जरीफनगर में 01

12-बिल्सी में 01

13-इस्लामनगर में0 01

14-उघैती में 02  अभियोग विवेचना के दौरान झूठे होने पाये गये मुकदमा उपरोक्त से संबंधित वादी के विरूद्ध झूठे मुकदमें लिखाये जाने के विरूद्ध धारा 182 भादवि में कार्यवाही करते हुये । मा0 न्यायालय को रिपोर्ट प्रेषित की गयी है । इनके अतिरिक्त थाना सहसवान, जरीफनगर, अलापुर में वादी के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी । भविष्य में भी यदि कोई व्यक्ति किसी निर्दोष के विरूद्ध झूठा मुकदमा लिखाता है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जायेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.