बदायूँ: टीबी के मरीजों को मिलेंगे पांच सौ रुपए प्रति माह
बदायूँ : जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि जनपद की कुल 8 टी0बी0 यूनिट में 147 टीमों के द्वारा घर-घर भ्रमण कर 71394 घरों में 356970 लोगों की स्क्रीनिगं की जायेगी। टीमों के पर्यवेक्षण एवं मॉनीट्रिगं हेतु 29 पर्यवेक्षक एवं 8 सेक्टर मेडीकल अॅाफीसर लगायें गयें है। मुख्य विकास अधिकारी देवकृष्ण तिवारी द्वारा जिन टी0बी0 यूनिट में ए0सी0एफ0 कार्यक्रम चलाया जायेगा वहॉ के लैब की साफ सफाई एवं बिजली पानी की व्यवस्था ठीक करा ली जाये व निःक्षय पोषण योजना के तहत टी0बी0 के मरीजों को 500 रूपयें प्रतिमाह दिये जाने का प्रचार प्रसार जन जन तक पहुचाया जाये।
शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में डिस्ट्रिक्ट टास्कफोर्स एवं प्री लांच मीटिगं का आयोजन किया गया जिसमें 04 सितम्बर 2018 से 14 सितम्बर 2018 तक चलने वाले सघन क्षयरोग खोजी अभियान के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गई, जिसमें जनपद में चलने वाले सघन क्षयरोग खोज अभियान के बारे में विस्तार से बताया। जनपद में आठ टी0बी0 यूनिट म्याऊँ, दातागंज, कादरचौक, नगर क्षेत्र बदायूँ, बिसौली, बिल्सी, सहसवान एंव बिनावर में यह कार्यक्रम घर घर चलाया जायेगा जिसमें कुल 147 टीमें घर घर जाकर क्षयरोग के बारे में जानकारी कर उनके बलगम के सैम्पल एकत्रित करेगी। क्षयरोग के लक्षण दो सप्ताह या उससे अधिक समय से लगातार खॉसी, प्रतिदिन बुखार रहना, भूख कम लगना, सीने में दर्द रहना, रात को अत्यधिक पसीना आना व कभी कभी बलगम के साथ खून आना इत्यादि सवाल प्रत्येक घर में टीमों द्धारा पूछे जायेगें। उक्त लक्षण वाले व्यक्तियों के बलगम के दो सैम्पल लेकर लिकं डी0एम0सी0 पर जॉंच कराई जायेंगी। जॉंच में टी0बी0 निकलने पर मरीज को 48 घन्टें के अन्दर उपचार पर लाना है व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की क्षय निरोधी दवाईयों द्वारा क्षय रोगी का 6 से 8 माह इलाज के साथ साथ मरीज को निःक्षय पोषण योजना के अन्तर्गत मरीज की टी0बी0 दवा शुरू होते ही 500 रूपयें प्रतिमाह मरीज के खाते में डी0बी0टी0 के माध्यम से स्थानान्तरित कर दिये जायेगें।