बदायूँ: टीम ने रोगी छात्राओ को दवाई की वितरण । (सोमवाीरसिह यादव की रिपोर्ट)
बदायूँ/जरीफनगर: विकास खंड दहगवाॅ क्षेत्र के गाँव जरीफनगर मे स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मे रोग से पीड़ित चल रही छात्राओ को पीएचसी दहगवाॅ की टीम के द्वारा परिक्षण किया गया । जहा चार बच्चे बुखार एवं पाच बच्चे खुजली के पाये गये ।
टीम ने रोगो की जांच की और दवाई की वितरण । और टीम चिकित्सा अधिकारी डा हरिनिवास यादव ने छात्राओ के खान पान के बारे पूछा और सहयत को सही रखने के बारे मे अवगत कराया ।
इस मौके पर डा हरिनिवास यादव चिकित्सा अधिकारी
ऋषि कपूर फार्मासिस्ट सुरेश परमार फार्मासिस्ट रिहान ( pmw ) मो वसीम ( L T )
विद्यालय स्टाफ श्री देवकिशन पीटीआई अल्का यादव बार्डन शिखा शर्मा आमिना सरिता शिखा नीलम दुर्गा रानी आदि मौजूद रहे ।