बदायूँ: डाॅ. अक्षत अशेष के निमंत्रण पर उनके आवास पहुँचे बरेली मेयर उमेष गौतम ने डाॅ. उर्मिलेष के परिजनों को कुशलक्षेम लिया।
बदायूँ: डाॅ. उर्मिलेष जनचेतना समिति के सचिव एवं बदायूँ क्लब के सचिव/कवि डाॅ. अक्षत अशेष के निमंत्रण पर आज बरेली नगर निगम के मेयर एवं इन्वर्टिस विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं समिति के मानद सदस्य श्री उमेश गौतम आज उनके आवास पर पहूँचे। समिति की ओर से सदस्यों द्वारा श्री गौतम का माल्यार्पण कर एवं शॉल उड़ाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर श्री गौतम ने डाॅ. अक्षत अशेष एवं उनके परिजनों का कुशलक्षेम पूंछते हुये आगामी माह समिति द्वारा राष्ट्रीय गीतकार डाॅ. उर्मिलेष की स्मृति में आयोजित होने वाले डाॅ. उर्मिलेष स्मृति उत्सव के आयोजन के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि डाॅ. उर्मिलेश बदायूँ जनपद ही बल्कि समस्त बरेली मण्डल के शान थे, वे आज भी अपने व्यक्तित्व एवं कृतित्व से जनमानस के मन/मस्तिश्क में बसे हुये हैं। उनकी स्मृति में ऐसे आयोजन निष्चित रुप से उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने डाॅ. अक्षत अशेष को सुयोग्त सुपुत्र की संज्ञा देते हुये कहा, कि डाॅ. अक्षत सही मायनों में सुयोग्य पुत्र हैं जिन्होंने अपने पिता की विरासत को ना केवल स्थाई रखा है अपितु उसको और अधिक समृद्ध किया है। उन्होंने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति की स्वीकृति भी दी और हर सम्भव सहयोग का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर डाॅ. उर्मिलेश की धर्मपत्नी मंजुल शंखधार, पुत्रबधु ऋचा अशेष, पौत्र आगम अशेष, समिति के वरिष्ठ सदस्य एवं समाजसेवी राहुल कुमार चौबे,नगर पालिका बिल्सी के चैयरमैन अनुज वार्ष्णेय, उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य मनोज मसीह, जिला बार एसोसियेशन के महामंत्री संदीप मिश्रा, विवेक खुराना, अशोक कुमार मिश्रा डाॅ. सौरभ शंखधार, सुमित मिश्रा, पंकज शर्मा, कामेश पाठक,सुशील शर्मा आदि उपस्थित रहे।