बदायूँ: डाॅ. उर्मिलेश स्मृति उत्सव में जनपद की प्रतिभाशाली प्रतिभाओं को दिया जायेगा युवा प्रतिभा सम्मान युवा संगीत रत्न के लिए जिले के ग्रामीण अंचलों की प्रतिभाओं को भी दिया जायेगा अवसर, आवेदन की अंतिम तिथि 5 मई
बदायूँ: प्रख्यात गीतकार डाॅ. उर्मिलेश की स्मृति में डाॅ. उर्मिलेश जन-चेतना समिति द्वारा जून के प्रथम सप्ताह में आयोजित होने वाले दो दिवसीय डाॅ. उर्मिलेश स्मृति उत्सव समारोह में जनपद की राज्य/राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि अर्जित करने वाली प्रतिभाशाली प्रतिभाओं को ‘‘डाॅ. उर्मिलेश स्मृति प्रतिभा पुरस्कार’’ से पुरस्कृत किया जायेगा। यह पुरस्कार वर्ष 2016-17 एवं 2017-18 से उपलब्धि अर्जित करने वाली प्रतिभाओं को दिये जायेंगे। उपरोक्त पुरस्कार हेतु आवेदन पत्र बदायँू क्लब में उपलब्ध हैं, आवेदन यह प्रपत्र प्राप्त कर एवं सम्बन्धित प्रपत्रों सहित भर कर आवेदक आवेदन कर सकते हैं। इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुये सचिव डाॅ. अक्षत अशेष ने बताया कि कार्यक्रम में जिले की युवा सांस्कृतिक प्रतिभाओं को आडिशन द्वारा चुन कर डाॅ. उर्मिलेश स्मृति युवा संगीत रत्न पुरस्कार से मुख्य समारोह में सम्मानित किया जायेगा। समिति के सचिव डाॅ. अक्षत अशेष ने बताया कि संगीत रत्न हेतु नृत्य एवं गायन के प्रतिभाओं को आडिशन द्वारा 12 एवं 13 मई को बदायँू क्लब में चयन किया जायेगा। युवा संगीत रत्न एकल गायन एवं समूह/एकल नृत्य के प्रतिभागियों के लिए जूनियर एवं सीनियर वर्ग में चयन किया जायेगा। आवेदन पत्र समस्त विद्यालयों के साथ-साथ बदायँू क्लब में उपलब्ध करा दिये गये हैं। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 5 मई है। समिति द्वारा जनपद के अधिकांश स्कूलों में सम्पर्क कर अधिक से अधिक प्रतिभाओं को प्रतिभाग का अवसर दिया जा रहा है। समिति के सदस्य इकबाल असलम एवं प्रशान्त दीक्षित एवं पवन शंखधार ध्रुव गुप्ता को नगर क्षेत्र, अतुल सक्सेना एवं आदित्य तोमर को बजीरगंज/आसफपुर, चितरंजन गुप्ता व मृगांक मिश्रा को बिसौली, शैषव शंखधार को इस्लामनगर, सुधीर माहेश्वरी एवं विनय शर्मा को बिल्सी, अजीत सुभाषित को उझानी, सोहराब ककरालवी को उसहैत/ककराला, अभिषेक अनंत को अलापुर, शराफत समीर व पुष्पराज यादव को दातागंज, आशीष सक्सेना एवं आशुतोष माहेश्वरी को सहसवान क्षेत्रों के अन्तर्गत आने वाले विद्यालयों में सम्पर्क की जिम्मेदारी सौंपी गई है।