बदायूँ: डाॅ. उर्मिलेश स्मृति उत्सव में चुने जायेंगे युवा संगीत रत्न, 12 एवं 13 मई को होगा जिला स्तरीय आडिशन, युवा प्रतिभा सम्मान के लिए आवेदन लिये जायेंगे

बदायूँ:  प्रख्यात गीतकार डाॅ. उर्मिलेश की स्मृति में डाॅ. उर्मिलेश जन-चेतना समिति द्वारा आयोजित होने वाले दो दिवसीय डाॅ. उर्मिलेश स्मृति उत्सव के लिए तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है। समारोह में जिले की युवा सांस्कृतिक प्रतिभाओं को आडिशन द्वारा चुन कर डाॅ. उर्मिलेश स्मृति युवा संगीत रत्न पुरस्कार से मुख्य समारोह में सम्मानित किया जायेगा। समिति के सचिव डाॅ. अक्षत अशेष ने बताया कि संगीत रत्न हेतु नृत्य एवं गायन के प्रतिभाओं को आडिशन द्वारा 12 एवं 13 मई को बदायँू क्लब में चयन किया जायेगा। आवेदन पत्र समस्त विद्यालयों के साथ-साथ बदायँू क्लब में 16 अप्रैल से उपलब्ध हो जायेंगे। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 5 मई है। इस सम्बन्ध में समिति के सदस्य डाॅ. मदन मोहन लाल एवं रविन्द्र मोहन सक्सेना ने बताया कि युवा संगीत रत्न एकल गायन एवं समूह/एकल नृत्य के प्रतिभागियों के लिए जूनियर एवं सीनियर वर्ग में चयन किया जायेगा। समिति के सदस्य अतुल श्रोत्रिय एवं दीपक सक्सेना ने बताया कि समारोह में जनपद की राज्य/राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि अर्जित करने वाली प्रतिभाओं को ‘‘डाॅ. उर्मिलेश स्मृति प्रतिभा पुरस्कार’’ से भी पुरस्कृत किया जायेगा। यह पुरस्कार वर्ष 2016-17 एवं 2017-18 से सम्बन्धित होंगे। उपरोक्त पुरस्कार हेतु आवेदन पत्र बदायँू क्लब प्राप्त कर एवं सम्बन्धित प्रपत्रों सहित भर कर आवेदक आवेदन कर सकते हैं। सदस्य राहुल चैबे एवं अशोक मिश्रा ने बताया कि उपरोक्त आवेदनों पर चयन समिति के निर्णय के बाद चयन किया जायेगा। इस अवसर पर सदस्य नरेश चन्द्र शंखधार, आशुतोष माहेश्वरी, इकबाल असलम, सुमित मिश्रा, इजहार अहमद, प्रशान्त दीक्षित, सौरभ शंखधार आदि को सम्बन्धित व्यवस्थायें सौंपी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *