बदायूँ: डा. उर्मिलेश जनचेतना समिति द्वारा श्री कृष्ण इंटर कॉलेज के प्रधानाध्यापक डा. योगेश्वर सिंह के आकस्मिक निधन पर 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी।
बदायूँ: आज उर्मिलेश जनचेतना समिति द्वारा श्री कृष्ण इंटर कॉलेज के प्रधानाध्यापक डा. योगेश्वर सिंह के आकस्मिक निधन पर 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित दी।
इस मौके पर समिति के सचिव डा. अक्षत अशेष ने कहा कि डा. योगेश्वर सिहं दुखद के निधन पर विश्वास नहीं हो रहा, आज सुबह आदरणीय योगेश्वर सर का एक मैसेज आया था, और शाम को क्या हो गया, मैं यकीन नहीं कर पा रहा, एक नेकदिल, खुशमिजाज, हैंडसम, सुयोग्य शिक्षक, बेहतरीन चित्रकार, मेहनती एवं आदर्श व्यक्ति एवं मेरे प्रिय सर का ऐसे अनायास परलोक को जाना बहुत दुखद ! ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे । वरिष्ठ सदस्य डा. गोपाल मिश्र ने कहा कि डॉक्टर योगेश्वर सिंह जी के निधन से बदायूँ की शिक्षा क्षेत्र को बहुत बड़ी क्षति हुई है जिसकी पूर्ति होना बहुत मुश्किल है। उनके जाने से सभी लोग पूरी तरह आहत हैं। वरिष्ठ सदस्य डा. एस. के. गुप्ता ने कहा, डॉक्टर योगेश्वर सिंह जी के जाने से शिक्षा ही नहीं बल्कि समाज के हर वर्ग को गहरा आघात पहुंचा है । आज उनके ना होने पर उनके बताए हुए रास्ते पर चलना है यही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी । समिति के सक्रिय सदस्य सोनरूपा विशाल ने कहां की डॉक्टर योगेश्वर सिंह मानवता के लिए बहुत बड़ी मिसाल थे उन्होंने अपने शिक्षण काल में बिना भेदभाव के समाज के हर बच्चे को शिक्षित किया।
श्रद्धांजलि सभा में रजनीश गुप्ता, विशाल रस्तोगी, वीरेंद्र धींगड़ा, भास्कर शर्मा, उमेश गौड, रविन्द्र मोहन, राहुल चौबे, नरेश शंखधार, सुमित मिश्र, इजहार अहमद, इकबाल असलम आदि लोग उपस्थित रहे