बदायूँ: डीएम के एक क्लिक पर 510 निर्धन बच्चों को मिला निःशुल्क विद्यालय
बदायूँ : जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने कम्प्यूटर पर क्लिक कर ई-लॉटरी के माध्यम से 510 विद्यार्थियों को निःशुल्क शिक्षा हेतु विद्यालय आवंटित किए। निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009 के अन्तर्गत अलाभित समूह एवं दुर्बल वर्ग के बच्चों के कक्षा एक अथवा पूर्व प्राथमिक कक्षा में जनपद के गैर सहायतित मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कम से कम 25 प्रतिशत तक आनलाइन प्रक्रिया के अन्तर्गत प्रवेश लेने के लिये बच्चे के माता-पिता अथवा अभिभावक द्वारा निर्धारित बेबसाइट आरटीई 25 डॉट यूपीएसडीसी डॉट जीओवी डॉट इन पर तीन चरणों की निर्धारित तिथियों 14 फरवरी 2018 से 20 जून 2018 तक कुल 1294 आवेदन किये। जिसके उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा लॉटरी हेतु निर्धारित तिथियों को उनके कार्यालय में ऑन लाइन लॉटरी के माध्यम से चरणबद्ध प्रथम चरण 14 फरवरी 2018 से 15 मार्च 2018 तक इसमें प्राप्त 97 आवेदनों में 74 स्वीकार किये गए। जिसमें से 71 बच्चों को तथा द्वितीय चरण 16 मार्च 2018 से 15 अप्रैल 2018 तक इसमें प्राप्त 429 में स्वीकार किए गए जिसमें से 363 आवेदनों में से 284 बच्चों को एवं अन्तिम चरण 16 अप्रैल 2018 से 20 जून 2018 तक इसमें 768 में स्वीकार किये गये जिसमें 674 में से 510 बच्चों को जनपद गैर सहायतित मान्यता प्राप्त विद्यालय प्रवेश हेतु आवंटित किये गये तथा अन्तिम चरण में 164 बच्चों को विद्यालय आवंटित नहीं हुआ। ऐसे बच्चे जिनकों प्रथम, द्वितीय चरण में विद्यालय आवंटित हो चुका है तथा प्रवेश नहीं लिया गया है एवं अन्तिम चरण की लॉटरी में जिन बच्चों को विद्यालय आवंटित हो गया है वह कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, बदायूॅ में आवेदन की प्रति, संलग्न पत्राजात (आय/जाति प्रमाण पत्र, बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र एवं आई0डी0 की छायाप्रति एवं माता-पिता के बैंक खातें की छायाप्रति) सहित जमा कर कार्यालय आदेश की प्रति प्राप्त कर सम्बन्धित विद्यालय में सम्पर्क कर निःशुल्क प्रवेश करा सकते हैं, जिसमें विद्यालय द्वारा किसी प्रकार का काई प्रवेश शुल्क अथवा मासिक शुल्क नहीं लिया जायेगा।