बदायूँ: डीएम ने 16 हुनरमंदों को वितरित किए प्रमाण पत्र
बदायूँ : पंजाब नैशनल बैंक के ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वावलंबन योजना के अंतर्गत जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके 16 बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किए।
डीएम ने कहा कि सभी लोग मेहनत और ईमानदारी से कार्य करके अच्छा व्यवसाय करें। उन्होंने कहा कि किसानों को खाद दवाई बीज इमानदारी के साथ देश में कहीं भी कोई धोखेबाजी न करें। समय-समय पर किसानों को बुलाकर नई नई तकनीक की जानकारी देते रहें जिससे किसानों को कम लागत में ज्यादा उपज प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि सभी बच्चे बैंक से लोन लेकर तथा कृषि विभाग से लाइसेंस बनवाकर खाद बीज एवं दवाइयों की दुकान करना प्रारंभ कर दें। एलडीएम श्याम पासवान ने कहा कि दुकान तक ही सीमित न रहे कोशिश करके आगे बढ़ते रहें। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके बच्चों को लोन देने में कोई भी परेशानी नहीं होने दी जाएगी समय से लोन उपलब्ध कराया जाएगा जिससे अपनी दुकान खोलकर धंधा प्रारंभ कर सके। जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार ने कहा कि यह लोग कृषि विभाग से आवेदन करके लाइसेंस प्राप्त करके जल्द से जल्द अपना कार्य प्रारंभ कर दें। उन्होंने कहा कि इन बच्चों ने बहुत अच्छा कार्य किया इनको आगे चलकर बहुत अच्छे से सफलता मिलेगी। कृषि उपनिदेशक रामवीर कटारा ने कहा कि समय-समय पर इनको पूरा सहयोग किया जाए।
जिलाधिकारी ने इलेक्ट्रॉनिक का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चों से भी प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी ली। महिला समूह द्वारा मोमबत्ती बनाने का प्रशिक्षण के सम्बंध में कहा कि अच्छी तरीके से सीख कर स्वरोजगार प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि महिलाएं सिलाई तथा खाने बनाने का प्रशिक्षण प्राप्त कर लें। महिलाओं को विद्यालयों में बच्चों की ड्रेस तथा खाना बनाने का कार्य दिया जाएगा। जिससे महिलाओं को स्वरोजगार को प्राप्त होगा। ज़िलाधिकारी द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को स्वरोजगार प्राप्त कर आत्म निर्भर बनने के सन्देश देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की तथा किसान को खेती से सम्बन्धित सभी प्रकार की जानकारी देने एवं उनकी सच्चे दिल से सेवा करने का आह्वान किया। इस अवसर पर अग्रणी ज़िला प्रबन्धक श्याम पासवान, ज़िला कृषि अधिकारी विनोद कुमार, उप निदेशक कृषि आर.वी. कटारा, वरिष्ठ प्रबन्धक पंजाब नैशनल बैंक सिविल लाइंस पी. के. पाठक, निदेशक पी.एन.बी. आरसेटी राजाराम अवतारी, पूर्णिमा शर्मा, रूही अज़हर, रवि कुमार, रोहित कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।