बदायूँ: डीपीआरओ रोजाना दो गांवों में करें निरीक्षण: डीएम

बदायूँ:  ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही 16 प्रकार की योजनाओं से संतृप्त किए गए गांवो का निरीक्षण किया जाए। नमामि गंगे योजना अंतर्गत जितने गांव खुले से शौच मुक्त किए गए हैं। उन प्रत्येक दो गांवों का प्रातः उठकर डीपीआरओ निरीक्षण करें। नेहरू मेमोरियल शिवनारायण दास डिग्री कॉलेज में विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति न मिलने पर टीम बनाकर जांच करने के आदेश दिए। कार्यदाई संस्थाआंे द्वारा सड़क निर्माण कार्यों का दो अधिकारियों की टीम बनाकर गड्ढा मुक्त सड़कों का निरीक्षण करें। बेरोजगार युवक युवतियों के लिए जून में रोजगार मेले का आयोजन किया जाए।
सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा की गई। उन्होंने ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत 16 प्रकार की योजानाओं से संतृप्त किए गए कार्यों की जिला स्तरीय कमेटी गठित कर गांव मे निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि टीम गांव में जाकर सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं से वंचित न रहे। कार्य में लापरवाही पाई जाने संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराए जाने के निर्देश दिए है। डीएम ने नमामि गंगे योजना अंतर्गत गंगा के किनारे खुले से शौच मुक्त किए गए गांवों मे विकास कार्यों की खुली बैठक की जाए। उन्होंने डीपीआरओ को निर्देश दिए रोजाना प्रातः दो गांव में जाकर निरीक्षण करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि समस्त लोगों के शौचालय बन गए और उसका इस्तेमाल किया जा रहा है तथा गांव का गंदा पानी गंगा में नहीं जाना चाहिए। एनएमएसएन दास डिग्री कॉलेज में छात्रों द्वारा छात्रवृत्ति न मिलने की शिकायत पर डीएम ने समाज कल्याण अधिकारी से पूछने पर उन्होंने बताया कि कॉलेज के प्राचार्य ने कोई भी आवेदन की सत्यापन रिपोर्ट पोर्टल पर नहीं भेजी। उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला विकास अधिकारी सेवाराम चैधरी को निर्देश दिए कि उच्च स्तरीय अधिकारियों की समिति बनाकर जांच की जाए। प्राचार्य को दोषी पाए जाने पर बच्चों की फीस उन्हीं से वसूली जाए। राशन कार्ड सत्यापन रिपोर्ट एसडीएम बीडीओ उपलब्ध कराएं। उन्होंने ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत विद्युत विभाग द्वारा केन्द्र सरकार द्वारा 61गांव एवं 15 गांव तथा 20 वार्ड राज्य सरकार द्वारा चुने गए गांव में कोई भी व्यक्ति कनेक्शन लेने से वंचित न रहे। और समस्त गांव को एलईडी युक्त होना चाहिए। गांव के लोगों से किसी प्रकार का कोई भी पैसा न लिया जाए। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी सेवाराम चैधरी, पीडीडीआरडीए राम सिंह तथा डीसी मनरेगा राम सागर यादव सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.