बदायूँ: तहसील बदायूं में हुआ क्षत्रिय महासभा की इकाई का गठन।
बदायूं द्वारा जून माह में न्याय पंचायत स्तर तक सांगठनिक इकाईयों का विस्तार करने के क्रम मे बदायूं तहसील की तहसील स्तरीय बैठक तहसील प्रभारी अवधेश सिंह के संयोजन में उन्हीं के नेकपुर स्थित आवास पर धनपाल सिंह बाबाजी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में महासभा के संरक्षक डॉ एस के सिंह, जिला अध्यक्ष राकेश सिंह एवं जिला सन्गठन मन्त्री धर्मवीर सिंह एडवोकेट ने उपस्थित क्षत्रिय जनों का मार्गदर्शन किया।
जिला अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि क्षत्रिय महासभा बदायूं विशुद्ध रूप से एक सामाजिक संगठन है। महासभा का सदैव यह प्रयास रहा है कि जनपद में क्षत्रिय समाज शैक्षिक व आर्थिक रुप से समृद्ध हो। महासभा जनपद में क्षत्रिय समाज के स्वाभिमान और सम्मान पर आंच नहीं आने देगी। समाज को नकारात्मक विचारधारा के व्यक्तियों से सावधान रहकर सर्वस्पर्शी और सर्वग्राही पृवृत्ति विकसित करने की आवश्यकता है।
सन्गठन का महत्व बताते हुए जिला सन्गठन मन्त्री धर्मवीर सिंह एडवोकेट ने कहा कि 30 जून तक जनपद की प्रत्येक न्याय पंचायत में महासभा की इकाई का प्रत्येक दशा में किया जाना है । तहसील प्रभारी का यह दायित्व है कि वे तहसील बदायूं के प्रत्येक विकासखण्ड में पन्द्रह सदस्यीय इकाई का गठन करके , विकास खंड इकाईयों के माध्यम से न्याय पंचायत स्तरीय इकाईयां गठित करावे।हर गांव में सदस्यता अभियान चलाकर सन्गठन को ग्रामस्तर तक खड़ा करना है।08 जुलाई को जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमें महासभा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जायेगा।25 जून को पूर्व प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह की जयंती के अवसर पर उन्हें भारत रत्न दिए जाने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री को संबोधित मांग पत्र जिलाधिकारी के माध्यम से प्रेषित किया जायेगा।
सतेन्द्र सिंह परमार को सालारपुर विकास खंड का अध्यक्ष, अभिषेक सिंह चौहान को विकास खंड सालारपुर का मंत्री, गुलशन सिंह न्याय पंचायत प्रभारी शेखूपुर तथा वन्टी सिसौदिया को मौजम पुर नेहनगर ग्राम पंचायत का प्रभारी नियुक्त किया गया।
बैठक में प्रमुख रूप से रतनवीर सिंह, अभिषेक चौहान, सतेन्द्र सिंह,वन्टी सिसौदिया, विजय प्रताप सिंह, निखिल सिंह,गुलशन सिंह, विवेक चौहान आदि उपस्थित रहे।