बदायूँ: तालाब में डूबने से एक ही परिवार के दो मासूमो की मौत
बदायूँ: तालाब के किनारे आम तोड़ने बाग में गएएक ही परिवार के दो मासूमो की तालाब के गहरे पानी मे डूबने से मौत हो गई । आसपास तालाब के रखवाले मौजूद न होने से बच्चो के तालाब में डूबने की किसी को भनक तक नही लगी।परिजनों की तलाश के बाद बच्चो के तालाब में डूबने की घटना पता चलते ही गाव के लोग तालाब पर पहुच गए।तब तक दोनों मासूमो की मौत हो चुकी थी ।
मामला बदायूं जिले के गुरुपुरी विनायक का है यहां के रहने वाले मासूम चचेरे भाई बहन गाव के पास स्थित तालाब के किनारे आम के बाग में आम तोड़ने चले गए।पैर फिसल जाने के वजह से दोनों मासूम गहरे पानी मे डूब गए ।और काफी देर तक घटना का पता ना चलपाने के कारण दोनों की मौत हो गई ।गाव के ही व्यक्तिगत गोताखोरों की मदद से मासूमो के शव तालाब से निकाले गए
मौके पर पहुचे प्रशाशनिक अधिकारियों ने दोनों शवों का पंचनामा भरबा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।