बदायूँ: थाना कुवरगांव क्षेत्रार्न्तगत वाहन चोर गिरोह का हुआ भंडाफोड़/तीन शातिर वाहन चोर गिरफ्तार/कब्जे से चोरी की चार गाडियां बरामद ।

बदायूँ: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाये गये अभियान के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना कुवरगॉव पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर लाही फरीदपुर रोड थाना कुवरगॉव पुलिस टीम व अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में बनी विशेष टीम के द्वारा लाही फरीदपुर रोड पर चैकिंग के दौरान संदिग्धता पाये जाने पर व्यक्तियों की गाड़ियों की तलाशी लेने पर गाड़ी के कागज अप्राप्त थे जिससे अभियुक्त 01 प्रवेश पुत्र राजेन्द्र निवासी जस्सा पट्टी सिरसौल थाना बिल्सी जनपद बदायॅू  02रब्बानी पुत्र सुलेमान निवासी जस्सा पट्टी सिरसौल थाना बिल्सी जनपद बदायॅू को दो चोरी की गाडियों के साथ गिरफ्तार किया गया तथा उपरोक्त मुल्जिमों की बतायें गये निशानदेही पर ले जाया गया जहॉ पर एक पड़ोरिया ग्राम के पास ज्यारत के पास से तीसरे अभियुक्त नसीम पुत्र नसीर निवासी सीताराम पट्टी सिरासौल थाना बिल्सी जनपद बदायॅू को दो चोरी की गाड़ियों के साथ गिरफ्तार किया पूछताछ करने पर उक्त अभियुक्तो द्वारा बताया कि वे गाड़ियों को बेचने जा रहे थे जिसके सम्बन्ध में थाना कुवरगॉव पर 219/18 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/413 भादवि पंजीकृत कर जेल भेजा गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.